सिंधी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का पंजीयन शिविर जोधपुर में 23 को
जोधपुर। सांई बाबा मंदिर अजमेर व सिन्धीयोग डॉट कॉम के सहयोग से चतुर्थ निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार, दिनांक 6 जनवरी 2019 को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक सांई बाबा मंदिर परिसर, अजय नगर, अजमेर पर आयोजन किया जाएगा। इसका निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर व झूलेलाल सेवा समिति शक्तिनगर के सहयोग से रविवार, 23 दिस. प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूज्य सिन्धी पंचायत भवन, सेक्टर-16, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर व दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक झूलेलाल मंदिर, शक्ति नगर, में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन सरदारपुरा स्थित सिन्धु भवन में किया गया। यह विमोचन सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, पुनम मोतियानी, मीना मनसुखानी, लीलाराम गुरबानी, तेजु मनवानी, जेठानन्द लालवानी आदि द्वारा किया गया।
सांई बाबा मन्दिर, अजमेर के ट्रस्टी महेश तेजवानी व मनीष किशनानी ने बताया कि इसमें प्रतिभागियों को बायोडाटा विवरण, फोटो व इंटरनेट कनेक्शन वाला एन्ड्ररॉयड फोन साथ लाना होगा। उसी मोबाईल में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए लख्मीचन्द किशनानी, दीपक मोरदानी, सोनु बुलचंदानी, कोमल सतवानी, कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, योगेश चंगुलानी, पुजा रामरखियानी, भानु सत्यानी, मनोज कारवानी, भरत पहलवानी, विशाल सोनी, हरीश रामनानी, प्रकाश बुलचंदानी, शंकु खेतानी, भरत आवतानी, संजय रामनानी, महादेव गुरबानी, कमल दासानी, नवीन मुलचंदानी, किशोर बालानी, राजा संगतानी, नवीन वाधवानी, तीर्थ डोडवानी, अशोक आसनानी, दयाल हरवानी, लालचंद बुलानी, ईश्वर किशनानी, सुनील चंदानी, श्याम भुरानी को प्रभारी बनाया गया।
इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन सरदारपुरा स्थित सिन्धु भवन में किया गया। यह विमोचन सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, पुनम मोतियानी, मीना मनसुखानी, लीलाराम गुरबानी, तेजु मनवानी, जेठानन्द लालवानी आदि द्वारा किया गया।
सांई बाबा मन्दिर, अजमेर के ट्रस्टी महेश तेजवानी व मनीष किशनानी ने बताया कि इसमें प्रतिभागियों को बायोडाटा विवरण, फोटो व इंटरनेट कनेक्शन वाला एन्ड्ररॉयड फोन साथ लाना होगा। उसी मोबाईल में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए लख्मीचन्द किशनानी, दीपक मोरदानी, सोनु बुलचंदानी, कोमल सतवानी, कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, योगेश चंगुलानी, पुजा रामरखियानी, भानु सत्यानी, मनोज कारवानी, भरत पहलवानी, विशाल सोनी, हरीश रामनानी, प्रकाश बुलचंदानी, शंकु खेतानी, भरत आवतानी, संजय रामनानी, महादेव गुरबानी, कमल दासानी, नवीन मुलचंदानी, किशोर बालानी, राजा संगतानी, नवीन वाधवानी, तीर्थ डोडवानी, अशोक आसनानी, दयाल हरवानी, लालचंद बुलानी, ईश्वर किशनानी, सुनील चंदानी, श्याम भुरानी को प्रभारी बनाया गया।
No comments