नववर्ष की पूर्व संध्या पर कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार सांय नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा रह रहे लोगों के हाल-चाल जानें।
जिला कलेक्टर ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के निकट आजाद पार्क के आश्रय स्थल, पड़ाव स्थित आश्रय स्थल तथा झूलेलाल मंदिर के पास देहली गेट स्थित आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आजाद पार्क के आश्रय स्थल में 8, पड़ाव में 11 तथा देहली गेट के आश्रय स्थल में 13 जनें ठहरें हुए थे। जिला कलेक्टर ने इन आश्रय स्थलों का रजिस्टर कि जांच की, वहीं ठहरें हुए लोगों से ओढ़ने व बिछाने एवं भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सभी जगह समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी, नगर निगम के सचिव प्रकाश डूडी, एलयूएलएम के मैनेजर सुरेन्द्र बांगड़, उप निदेशक जनसम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने एलीवेटेड रोड के संबंध में जानकारी ली
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार सांय शहर में बनने वाले एलीवेटेड रोड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आरआईयूडी के प्रबन्धक से एलीवेटेड रोड का नक्शा देखा तथा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के निकट आजाद पार्क के आश्रय स्थल, पड़ाव स्थित आश्रय स्थल तथा झूलेलाल मंदिर के पास देहली गेट स्थित आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आजाद पार्क के आश्रय स्थल में 8, पड़ाव में 11 तथा देहली गेट के आश्रय स्थल में 13 जनें ठहरें हुए थे। जिला कलेक्टर ने इन आश्रय स्थलों का रजिस्टर कि जांच की, वहीं ठहरें हुए लोगों से ओढ़ने व बिछाने एवं भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सभी जगह समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी, नगर निगम के सचिव प्रकाश डूडी, एलयूएलएम के मैनेजर सुरेन्द्र बांगड़, उप निदेशक जनसम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने एलीवेटेड रोड के संबंध में जानकारी ली
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार सांय शहर में बनने वाले एलीवेटेड रोड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आरआईयूडी के प्रबन्धक से एलीवेटेड रोड का नक्शा देखा तथा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
No comments