Breaking News

हवन पूजन के साथ अजयमेरू प्रैस क्लब के नए भवन का शुभारंभ

अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब के नवनिर्मित भवन का शनिवार को हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। वैशाली नगर में पेट्रोल पंप के पीछे बने अजयमेरु प्रैस क्लब के नए भवन में प्रवेश के समय क्लब के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे। सुबह 11 बजे यज्ञ किया गया।

क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत समेत सभी सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां दी। क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत ने बताया कि भवन नगर निगम द्वारा बनवाया गया है। पांच मंजिला भवन के फिलहाल बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो गए हैं। इसमें मीडिया सेंटर, कैरम व चेस हॉल, म्यूजिक रूम, किचन तैयार हैं। शेष निर्माण अगले एक वर्ष में पूरा होने का अनुमान है। भवन निर्माण के लिए अजमेर के सांसदों, विधायक कोष से राशि ली गई है। भवन का विधिवत शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत, अजयमेरु प्रैस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, महासचिव विनीत लोहिया, सचिव अकलेश जैन, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, सुरेश कासलीवाल, सोम रत्न आर्य, विजय हंसराजानी, विजय मौर्य, अब्दुल सलाम कुरैशी, फरहाद सागर, सैय्यद सलीम, राजेंद्र गांधी, नानक भाटिया, अमित टाक, अमित टंडन आदि मौजूद थे।

No comments