Breaking News

दिव्यांगों ने अधिकाधिक मतदान की अपील

अजमेर। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे । इस काम मे आप बिना किसी भय, प्रभोलन और  दबाव के आगामी 7 दिसम्बर को अपने मत का उपयोग कर के कर सकते है। इससे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तो पूरा होगा ही, लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी आहुति सुनिश्चित होगी। उक्त उद्धगार सहायक स्वीप अधिकारी ज्योति ककवानी ने वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में लायंस क्लब अजमेर उमंग एवम दिव्यांगों की संस्था एक नई पहल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपदान कार्यक्रम के अवसर पर कहे ।

कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर हाट बाजार में चल रहे मेले शारद उत्सव 2018 में आने वाले सभी आगुन्तको को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रविवार होने के कारण आज काफी संख्या में लोग मेला देखने आये। सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को स्टिकर दिए गए ताकि वे उपभोक्ताओं को सामान देते वक्त देंगे। साथ ही सभी को 7 दिसम्बर को मतदान करने के लिए मनुहार पत्र दिए गए। 

दिव्यांगों की संस्था एक नई पहल के अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के पूर्व संध्या पर दिव्यांग जनो ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान में भाग लिया। साथ ही आमजन से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की । जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दी जा रही सुविधा एवम प्रयासों से इस बार दिव्यांग भी शतप्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड बनाएंगे। कार्यक्रम में महेंद्र जोशी, मुकेश मौर्य, किशोर कुमार, अनिता भाटी, रेखा हंसराजानी, नितिन बंजारा सहित अन्य दिव्यांगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आभा गांधी, कैलाश अग्रवाल, सुशील कंदोई, अशोक टांक, माधुरी गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे। अंत मे अरबन हाट बाजार के प्रबंधक दौलत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments