प्रेम प्रकाश आश्रम अजमेर में किया साईं टेऊंराम की अद्भुत लीला का मंचन
अजमेर। वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में शनिवार को प्रेम प्रकाश मंडल आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के संपूर्ण जीवन लीला पर आधारित प्रसिद्ध सिंधी नाटक साईं टेऊंराम की अद्भुत लीला का मंचन किया गया। यह सिंधी नाटक ज्योति कला संस्थान जयपुर की ओर से प्रकाश ध्वनि प्रभाव से सुसज्जित था। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस भव्य प्रस्तुति का आनंद लिया। इस प्रसिद्ध सिंधी नाटक साईं टेऊंराम की अद्भुत लीला का लेखन परिकल्पना एवं निर्देशन सुरेश सिंधु ने किया। इस नाटक में स्वामी टेऊंराम के संपूर्ण जीवन की शिक्षाप्रद घटनाओं का नाट्य रूपांतरण किया गया है।
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने बताया कि स्वामी टेऊंराम महाराज के जीवन से हमें उनके सद्गुणों जैसे कि सेवा सिमरन सत्संग अतिथि सत्कार, नम्रता आदि कि प्रेरणा मिलती हैं। हमें इन सद्गुणों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अंत में आश्रम के संत ओम प्रकाश ने सभी आने वाले श्रद्धालुओं का और संपूर्ण ज्योति कला संस्थान जयपुर के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने बताया कि स्वामी टेऊंराम महाराज के जीवन से हमें उनके सद्गुणों जैसे कि सेवा सिमरन सत्संग अतिथि सत्कार, नम्रता आदि कि प्रेरणा मिलती हैं। हमें इन सद्गुणों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अंत में आश्रम के संत ओम प्रकाश ने सभी आने वाले श्रद्धालुओं का और संपूर्ण ज्योति कला संस्थान जयपुर के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
No comments