Breaking News

अजमेर : बॉलीवुड एक्टर रणजीत और अली खान ने बसपा प्रत्याशी के लिए किया रोड शो

अजमेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को महज तीन दिन शेष है। ऐसे में चुनावी प्रचार चरम पर है। ताबड़तोड़ सभाओं और रोड शो से पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है। मशहूर खलनायक रणजीत और अली खान मंगलवार को अजमेर में बहुजन समाज पार्टी के अजमेर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अमाद चिश्ती के रोड शो में शामिल होने आए थे। उन्होंने रोड शो किया और बसपा के समर्थन में लोगों से अपील की।

रणजीत ने कहा राजस्थान में भी सरकार बदलना बहुत जरूरी है। लोगों को मौजूदा सरकार से बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है लोग चुनाव में दिखा देंगे कि वह अब बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और बदलाव की जरूरत है।

यह रोड शो नौसर से होता हुआ फायसागर रोड, ऋषि घाटी, दिल्ली गेट, दरगाह बाजार, मदार गेट, गांधी भवन ,कचहरी रोड, कलेक्ट्रेट होता हुआ लोहा खान पहुंचा। इसके बाद शास्त्री नगर होते हुए वैशाली नगर पहुंचा और चौपाटी पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला शामिल था।

No comments