निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी करेगी मिसाल कायम : डोगरा
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने सोमवार को महिला मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण मेें कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी मिसाल कायम करेगी।
विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम एक मतदान केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित करने की पहल की गई है। मतदान दलों में नियुक्त समस्त महिला कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने पहुंचकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महिलाओं को पहली बार निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय योगदान प्रदान करने के लिए बधाई दी। साथ ही गम्भीरता से ड्यूटी निष्पादित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम एक मतदान केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित करने की पहल की गई है। मतदान दलों में नियुक्त समस्त महिला कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने पहुंचकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महिलाओं को पहली बार निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय योगदान प्रदान करने के लिए बधाई दी। साथ ही गम्भीरता से ड्यूटी निष्पादित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
No comments