Breaking News

विधानसभा चुनाव : अजमेर जिले में पांच भाजपा, दो कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत

अजमेर । अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव 2018 मंगलवार को निर्विघ्न सम्पन्न हो गए।  अजमेर जिले के केकड़ी एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद एवं ब्यावर में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। किशनगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय हासिल की।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय सुरेश टांक ने 17452 मतो से जीत दर्ज की। टांक को 82678, भाजपा के विकास चौधरी को 65226, निर्दलीय नाथुराम सिनोदिया को 22851, कांग्रेस के नन्दाराम को 15157, मातादीन को 2955, उमराव चौधरी को 1369, सुनील लाखोटिया को 933, सत्यनारायण सेन को 887, रामदयाल को 842, नोटा को 674, गोपाल शर्मा को 646, सज्जन कंवर को 450, रामदेव गुर्जर को 358, तरूणा शर्मा को 341, डॉ. महेश कुंबज को 287, भवानी सिंह खंगारोत को 253 एवं गोपाल महेश्वरी को 215 मत मिले हैं।
   
उन्होंने बताया कि पुष्कर में भाजपा के सुरेश सिंह रावत ने 9389 मतो से जीत दर्ज की। सुरेश सिंह रावत को 84860, कांगे्रस की नसीम अख्तर इंसाफ को 75471, आरएलटीपी के शाहबुद्दीन (पप्पू कुरैशी) को 4073, नोटा के 2288, निर्दलीय राधेश्याम बावरी को 2057, एसएचएस के आनन्दी प्रसाद को 1096, बीएसपी के नारायण नाथ को 1084, निर्दलीय के हनुमान को 753, निर्दलीय के भंवरलाल सोनी को 424, निर्दलीय के मोहम्मद नफीस खत्री को 379, आप के रियाज अहमद को 253 एवं एकेबीएपी के रंजीता रावत को 206 मत मिले है।
   
अजमेर उत्तर में भारतीय जनता पाटी के वासुदेव देवनानी ने 8630 मतों से जीत दर्ज की है। वासुदेव देवनानी को 67881, कांगे्रस के महेन्द्र सिंह रलावता को 59251, बीएसपी के अमाद को 1940, नोटा के 1591, निर्दलीय के संदीप तंवर को 430, निर्दलीय की श्वेता शर्मा 396, बीआरएसपी के नीरज पारीक को 387, बीवीएचपी के त्रिवेन्द्र कुमार पाठक को 345, आप पार्टी के विरेन्द्र सिंह को 253, एनएएफपी के मनोज शर्मा को 155, निर्दलीय के घीसू सिंह को 117, निर्दलीय के पीरदान सिंह को 105 एवं निर्दलीय के दुर्गादास तुलसानी को 96 मत मिले है।
   
अजमेर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अनिता भदेल ने 5700 मतों से जीत दर्ज की है। श्रीमती अनिता भदेल को 69064, कांगे्रस के हेमन्त भाटी को 63364, नोटा के 1779, निर्दलीय के डॉ. राकेश सिवासिया को 1065, बीएसपी के गणपत लाल को 793, एनएएफपी के विजय कुमार को 564, बीवाईएस के अमित लहरी को 358, आप पार्टी के पंकज को 191, आरपीआई के अशोक कुमार नोगिया 135, बीपीएलपी की बीना सुकरिया को 131, बीआरएसपी के जगदीश भांबी को 129 एवं एसएचएस के परमेन्द्र चौहान को 110 मत मिले है।
   
नसीराबाद में भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लाम्बा ने 16684 मतों से जीत दर्ज की है। रामस्वरूप लाम्बा को 89409, कांगे्रस के रामनारायण को 72725, नोटा के 1513, बीएसपी के मोहम्मद इलियास को 1250, निर्दलीय के शकील को 1038, निर्दलीय के शाहबुद्दीन को 1025, एआरजेपी के आदित्य चौधरी को 738, निर्दलीय के दिनेश कुमार शर्मा को 477, निर्दलीय के प्रमोद कुमार को 347, निर्दलीय के जितेन्द्र सिंह को 316, निर्दलीय के अमित बीदावत को 306, निर्दलीय के नसीम को 184, आप पार्टी के गजेन्द्र सिरोया को 167 एवं निर्दलीय के दिलीप को 157 मत मिले है।
   
ब्यावर  में भारतीय जनता पार्टी के शंकर सिंह रावत ने 4502 मतों से जीत दर्ज की है। शंकर सिंह रावत को 69932, कांगे्रस के पारसमल जैन को 65430, निर्दलीय के  देवेन्द्र सिंह चौहान को 18674, निर्दलीय के अभिषेक सिंह को 2828, नोटा के 2114, बीएसपी के धन्नाराम खोरवाल को 1443, आप पार्टी के मंजीत सिंह को 1114, निर्दलीय के विजय कुमार कुमावत को 742, निर्दलीय के  सुरेन्द्र कुमार को 703, निर्दलीय के प्रकाश परिहार को 462, निर्दलीय के गोपाल सिंह चौहान को 458, एनपीएसएफ के राहुल रावत को 387 एवं आईपीजीपी के मिश्री कठात को 306 मत मिले ।
   
मसूदा में कांग्रेस के राकेश पारीक ने 3374 मतों से जीत दर्ज की है। राकेश पारीक को 86008, भारतीय जनता पार्टी की सुशील कंवर को 82634, आरएलटीपी के हाजी कयूम खान को 6983, बीएसपी के दुर्गालाल को 4173, नोटा के 1752, निर्दलीय के राकेश पारीक को 967, निर्दलीय के महावीर प्रसाद को 792, आप पार्टी के मोहम्मद याकूब को 608, आरएजेजेएएनपी के शिवराम सिंह को 574 एवं निर्दलीय के अजमल कठात को 400 मत मिले।
   
केकड़ी में कांग्रेस के रघु शर्मा ने 19461 मतों से जीत दर्ज की है। रघु शर्मा को 95795, भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र विनायका को 76334, बीएसपी के देवकरण सिंह खारोल को 1903, नोटा के 1763, निर्दलीय के सुरेन्द्र सिंह राणावत को 1143, निर्दलीय के राजेश सैनी को 1041, आप पार्टी के अब्दुल रज्जाक को 929, निर्दलीय के जगदीश पिलानिया को 343, निर्दलीय के कैलाश औझा को 261, बीएएसडी के बालूराम जाट को 224 एवं बीवाईएस के अशोक सिंह राव को 197 मत मिले है।

No comments