Breaking News

विधानसभा चुनाव : मीडिया सेन्टर ने दी पल-पल की जानकारी

अजमेर। विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया सेन्टर ने मंगलवार को मतगणना के दौरान जिले की जनता, मीडिया एवं अन्य वर्गों को पल-पल की जानकारी उपलब्ध करायी। मीडिया सेन्टर पर सुबह से ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा तथा निर्वाचन की प्रत्येक राउण्ड की जानकारी लोगों तक मीडिया के जरिए पहुंचती रही।

अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव की जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन विभाग एवं सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज में मीडिया सेन्टर बनाया गया था। मीडिया सेन्टर के प्रभारी अधिकारी सूचना जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मीडिया सेन्टर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। यहां पर प्रोजेक्टर के माध्यम से आठों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक राउण्ड के बाद प्रत्याशियों को मिले मतों का ऑनलाइन ब्यौरा उपलब्ध कराया गया।

मीडिया सेन्टर पर सुबह से ही मीडियाकर्मियों, प्रत्याशियों एवं प्रशासन के अधिकारियों का जमावडा लगा रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने मीडिया सेन्टर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा तथा यहां की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। मीडियाकर्मियों ने भी सेन्टर पर थोडी-थोडी देर में अपडेट हो रही चुनावी जानकारियों की सराहना की।

No comments