उमंग द्वारा कन्या विवाह में सहयोग
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग कर सेवा कार्य किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्रीनगर निवासी नौरंतमल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बच्ची के विवाह व्यवस्था में परेशानी आ रही थी । उमंग से संपर्क करने पर उक्त व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम संयोजक लायन चेतन शर्मा के अनुसार इस कन्या की शादी में भोजन व्यवस्था हेतु 7100/- रुपये एवम विवाह उपयोगी 2 ब्लेंकेट्स, डबल बेडशीट, बिछिया जोड़ी, विवाह में काम आने वाली सामग्री, अनिल गर्ग, अशोक गर्ग, सुमित खेतावत, दीपक बंसल, रचना शर्मा, अशोक टांक के सहयोग से प्रदान की गई । सभी क्लब साथियो ने कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम संयोजक लायन चेतन शर्मा के अनुसार इस कन्या की शादी में भोजन व्यवस्था हेतु 7100/- रुपये एवम विवाह उपयोगी 2 ब्लेंकेट्स, डबल बेडशीट, बिछिया जोड़ी, विवाह में काम आने वाली सामग्री, अनिल गर्ग, अशोक गर्ग, सुमित खेतावत, दीपक बंसल, रचना शर्मा, अशोक टांक के सहयोग से प्रदान की गई । सभी क्लब साथियो ने कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया।
No comments