Breaking News

अजयमेरू प्रैस क्लब में साहित्यधारा आज

अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब में रविवार 9 दिसंबर को मासिक साहित्यिक कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक साहित्यधारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अतिथि कवि डॉ. बृजेश माथुर होंगे।

क्लब की साहित्यिक एवं अकादमिक समिति के संयोजक उमेश कुमार चौरसिया के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के रचनाकारों को मंच उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है जिसमें खासी संख्या में वरिष्ठ और युवा साहित्यकार, गजलकार, कवि आदि अपनी रचनाएं पेश करने आते हैं।

No comments