IPL-2019 के लिए राजधानी जयपुर में आज होगी खिलाड़ियों की नीलामी
जयपुर (आशीष कुलश्रेष्ठ)। फटाफट क्रिकेट के नाम से पहचान बना चुके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन—2019 को लेकर आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमे नीलामी में IPL से जुड़ी 8 फ्रैंचाइजी बोली लगाएंगी, जिसमें कुल 350 क्रिकेटर शामिल हैं, जबकि इनमें 228 भारतीय खिलाड़ी हैं।
बता दें कि IPL 2019 में शुरू में नीलामी के लिए कुल 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया था, जिसमें से कुल 346 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। चार और नाम आखिरी में जोड़ने से खिलाड़ियों की संख्या 350 हो गई है। इंग्लैंड के इयान मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के रिली मेरेडिथि और दो अनकैप्ड भारतीयों मयंक डागर और प्रणव गुप्ता को लिस्ट में बाद में शामिल किया गया।
इस ऑक्शन में 119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 2 असोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पहली बार आईपीएल में रिचर्ड मेडली के स्थान पर ह्यूज एडमीडेस नीलामी की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। सबसे ज्यादा कीमत वाले ब्रैकेट (2 करोड़ रुपये) में कुल 9 खिलाड़ी थे। इसमें एक भी भारतीय नहीं है। आखिरी समय में मॉर्गन के शामिल होने से यह संख्या 10 हो गई है।
आईपीएल ऑक्शन के लिए किसके पास कितना बजट :
— फ्रेंचाइजियों के पास एक अरब 45 करोड़ का बजट
— सबसे ज्यादा बजट किंग्स इलेवन पंजाब के पास
— किंग्स इलेवन पंजाब के पास 36.20 करोड़ रुपए का बजट
— दिल्ली कैपिटल्स के पास 25.50 करोड़ रुपए का बजट
— राजस्थान रॉयल्स के पास 20.95 करोड़ रुपए का बजट
— बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के पास 18.15 करोड़ रुपए का बजट
— कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 15.20 करोड़ रुपए का बजट
— मुम्बई इंडियंस के पास 11.15 करोड़ रुपए का बजट
— सुपरकिंग्स के पास 8.40 करोड़ रुपए का बजट
No comments