सिंधी फ्रेंडस ग्रुप ने मनाया स्नेह मिलन सिंधी गीतों पर जमीं रंगत
जोधपुर। सिंधी फ्रेंडस ग्रुप की ओर से नव वर्श स्नेह मिलन का आयोजन चौपासनी बाई पास स्थित लहरिया रेसोर्ट में किया गया जिसमें कई कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम संयोजक दौलत धनकानी ने बताया कि प्रारम्भ में गणेश वन्दना की प्रस्तुति के बाद सिंधी, हिन्दी गीतों पर समाज के बच्चे, महिलाएं व युवा वर्ग झूम उठे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम में दीपक मोहनानी, भगवान गुरनानी, गिरीश चन्दानी, प्रभू ठारवानी, नरेन्द्र बुधवानी, दौलत धनकानी, राजेश गंगवानी आदि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी पुरस्कार क्रिस्टल क्रोकरी की ओर से भेंट किये गये। दीपा ठारवानी, अंजलि, सपना धनकानी निर्णायक रहे। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।
कार्यक्रम संयोजक दौलत धनकानी ने बताया कि प्रारम्भ में गणेश वन्दना की प्रस्तुति के बाद सिंधी, हिन्दी गीतों पर समाज के बच्चे, महिलाएं व युवा वर्ग झूम उठे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम में दीपक मोहनानी, भगवान गुरनानी, गिरीश चन्दानी, प्रभू ठारवानी, नरेन्द्र बुधवानी, दौलत धनकानी, राजेश गंगवानी आदि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी पुरस्कार क्रिस्टल क्रोकरी की ओर से भेंट किये गये। दीपा ठारवानी, अंजलि, सपना धनकानी निर्णायक रहे। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।
No comments