Breaking News

सारथी आपके साथ संस्था द्वारा इनर भेंट

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर की ओर से आज शनि अमावस्या के पावन अवसर पर फवारा चौराहा स्थित सन्यास आश्रम में अध्यन करने वाले ब्राह्मण छात्रों एवं गुरुजन को गर्म इनर सप्रेम भेंट किये सन्यास आश्रम के छात्रों द्वारा मंत्रोचारण के साथ संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया गया ।

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि सारथी संस्था द्वारा नव वर्ष के शुभारंभ का यह प्रथम सेवा कार्य था और प्रतिवर्ष की भांति इस पूरे वर्ष भी संस्था की ओर से विभिन्न सेवा कार्य किये जाऐंगे। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष गोयल, देवेन्द्र गुप्ता, यतीश अग्रवाल, जय गोयल, राहुल गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, विनोद बंसल आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

No comments