Breaking News

लायंस क्लब अजमेर उमंग की अधिकारिक यात्रा संपन्न

अजमेर। लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स ने पीड़ित मानव के सेवा की जिस भावना के साथ क्लब की स्थापना की है, उस सेवा भावना को जन जन तक पहुंचाना हर लायन सदस्य का कर्तव्य है । ताकि सभी मे सेवा करने का जज्बा जाग्रत हो ।  उक्त उद्धगार लायंस क्लब के प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 6 के संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल ने वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा में लायंस क्लब अजमेर उमंग की अधिकारिक यात्रा के दौरान कहे।

इस अवसर पर मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री सतीश बंसल ने कहा कि कोई भी सेवा कार्य से किसी वंचित व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आती हो तो यही हमारा अमूल्य धन एवम निधि है । इसलिए हमें हरसंभव जरूरतमंदों की सेवा करते रहना चाहिए । पूर्व प्रान्तपाल आर के अजमेरा ने लायंस क्लब उमंग के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी सेवा कार्य करते रहने पर जोर दिया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ओ एस माथुर भी मंचासीन थे।अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वज वंदना निशा गर्ग ने की। क्लब अध्यक्ष अनिल गर्ग ने संभागीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय भाषण दिया। सचिव अशोक गर्ग ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दीपक दोसी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। मल्टीपल सचिव सतीश बंसल द्वारा सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले क्लब सदस्यो के पिन लगाकर सम्मानित किया गया। लीडरशीप के लिए विशेष पिन से सम्मानित किया ।  कार्यक्रम का संचालन माधुरी गर्ग ने बखूबी किया । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पूर्व अध्यक्षो का भी शाल, पुष्पमाला, श्रीफल एवम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संभाग की प्रथम महिला वंदना गोयल, रेणु अजमेरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल विजयवर्गीय, लोकेश अग्रवाल, रजनीश भंडारी,गिर्राज अग्रवाल, नटवर फतेहपुरिया, सुनील शर्मा, जितेंद्र लोढ़ा, चेतन शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, सुशील सोनी, अनिता शर्मा, हँसा अग्रवाल, निधि खेतावत एवम क्लब के पदाधिकारी सहित अनेक लायन साथी भी उपस्थित थे ।

ये हुए सम्मानित :
 हनुमान गर्ग, महेंद्र जैन मित्तल, ज्योत्सना जैन, रिपु अग्रवाल, राजेन्द्र गांधी, निरंजन बंसल, आभा गांधी, सुरेंद्र मित्तल

No comments