Breaking News

राजस्थान दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, मशाल रैली निकाली मतदान के लिए किया जागरूक

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान दिवस अनेक रंग बिरंगे कार्यक्रम और मतदान के लिए प्रेरित करने वाली गतिविधियों के साथ मनाया।

राजकीय संग्रहालय के प्रांगण में जिला प्रशासन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग व अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित चार दिवसीय कला उत्सव के दौरान शनिवार को राजस्थान दिवस व मतदान का संदेश देती मशाल रैली  पटेल मैदान से  प्रारंभ हुई जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली अग्रसेन सर्किल सूचना केंद्र चौराहा आगरा गेट  होते हुए राजकीय संग्रहालय पहुंची जहां भव्य रंगोली के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा, अजमेर जिले के उपखंड अधिकारी आर्तिका शुक्ला, सुरेश चावला, श्यामा राठौड़, मोहनलाल खटनावलिया, देविका तोमर,रवि वर्मा, सुदीप कौर पता नहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अनुपमा टेलर, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के व्रत अधीक्षक नीरज त्रिपाठी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों शिक्षा विभाग के अधिकारियों स्वीप टीम खिलाड़ियों वह विद्यार्थियों ने दीपदान किया ।

इस अवसर पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई वह कला उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें अनुपम भटनागर, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, योगेश वर्मा, प्रजेश्ठ नागोरा,आसा राम मेघवाल, मनोज जोशी, अशोक हजरा, बनवारीलाल ओझा, मृदुला चौरसिया, अक्षरा माहेश्वरी, अलका शर्मा, देवेंद्र खारोल, मुकेश कुमावत, राजेश मंगल,नवल सिंह, विनय त्रिवेदी, सचिन साकल्कर, शंभू सिंह चोब्दार, सौरभ भट्ट, राकेश कुमावत, पुष्प कांत मिश्रा, निहारिका राठौर, संजय सेठी, मीनाक्षी मंगल, रितु शिल्पी सक्सेना, महेश कुमावत, मंजू परिहार, प्रियंका सेठी को सम्मानित किया गया।

स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्शना शर्मा, अखिलेश जोशी, शिल्पी चौहान, रिचा कांडला, रश्मि भटनागर, डॉ राकेश कटारा, आनिता रायसिंघानी, भावना शर्मा, मानसिंह और मान सिंह कनौजिया को सम्मानित किया व कला उत्सव में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले रंगकर्मी राजेंद्र सिंह, ऋषिराज सिंह, कुसुम शर्मा, अमर सिंह राठौड़, संदीप पांडे, रूपेश डूडी, शुभम जोशी, राहुल पिगोलिया, हंसराज, जम्मन सिंह सोनवाल, रूमा आजम, नदीम खान को सम्मानित किया गया
प्रदर्शनों में भागीदारी हेतु अशोक टाक, राजेश कश्यप, राजीव गुप्ता, विकास जयंत, सूर्य प्रकाश कटारिया को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि चाहे मतदान हो चाहे सांस्कृतिक गतिविधियां हो अजमेर को हर स्थान पर प्रथम नंबर पर लाना हमारा लक्ष्य है । उन्होंने कला उत्सव के आयोजन के लिए पृथ्वीराज फाउंडेशन व लोक कला संस्थान के सदस्यों की प्रशंसा भी की ।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने कला उत्सव को अजमेर में एक अनूठी पहल बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments