Breaking News

चेटीचंड पर भव्य शोभायात्रा आज, निकाली विशाल वाहन रैली

अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव पर झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को विशाल रैली निकाली गई। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चलते रैली में 500 हेलमेट नि:शुल्क बांटे गए।


यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव  का शुभारंभ  5 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 बजे शहनाई व ढोल के साथ ध्वजारोहण से के साथ हुआ।

ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि वाहन रैली 5 अप्रैल को दोपहर  4 बजे झूलेलाल धाम से शुरू होकर गंज गुरुद्वारा, ऋषि धाटी, पुष्कर रोड, आदित्य आश्रम, पंचोली चौराहा, कृष्णा कॉलोनी, मितल हॉस्पिटल, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के पास वाले रोड से होती प्रेम प्रकाश आश्रम रोड, झूलेलाल मंदिर, गुप्ता पान हाउस वैशाली नगर, बजरंग गढ़, महावीर सर्कल, नसींया, आगरा गेट, नया बाज़ार, चुड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाज़ार, क्लोक टावर, पान दरीबा पड़ाव, कैसर गंज चौराया से डिग्गी बाज़ार झूलेलाल मंदिर से प्लाज़ा, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाज़ार, दरगाह बाज़ार, धान मंडी, देहली गेट होती हुई झूलेलाल धाम पर समाप्त हुई।

आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

भव्य शोभायात्रा में लगभग 60 से ज्यादा झांकी शामिल होगी। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष दयाल प्रियानी व झांकी कमेटी के  कन्हैयालाल सोनी,राजकुमार हरिरामणी ने बताया कि इस वर्ष धार्मिक, सामाजिक, शिक्षाप्रद व प्रेरणादाई झांकियां अजमेर की जनता को देखने को मिलेगी।

6 अप्रैल शनिवार को सुबह 6:30 बजे भजन भाव, आरती की जायेगी। 10 बजे बहराणा साहब का भजन भाव, दोपहर 1 बजे पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर आरती की जायेगी और पूज्य लाल साहब का श्रंगार कर झूलेलाल साहब की नगर परिक्रमा के साथ मनमोहक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ संत महात्माओं व शहर के गणमान्य अतिथियों कर कमलों द्वारा किया जायेगा। शोभायात्रा झूलेलाल धाम से शुरू होगी। शोभायात्रा के समापन के बाद पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहिब कुआं पर परवान की जायेगी।

शहर में यह रहेगा शोभायात्रा का मार्ग 

शोभायात्रा झूलेलाल धाम से शुरु होकर देहलीगेट गंज, फव्वारा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नयाबाजार, चूडी बाजार, जीपीओ, स्टेशन रोड, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर, रावण की बगीची, त्रिलोक नगर, आशागंज, गौशाला, राजेंद्र स्कूल, सिंधु बाडी, सुखाडिय़ा नगर, मलूसर रोड़, नवाब का बेड़ा, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, कवंडपुरा, क्लाक टावर, गांधी भवन, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहलीगेट होते हुए गंज गुरूद्वारे होते हुए महावीर सर्किल पर समापन होगी। पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहब (कुंआ) पर परवान की जाएगी। ट्रस्टी दौलत राम पमनानी, हेमनदास छबनानी, घनश्याम लोंगानी, संतोष कुमार भावनानी, शंकर दास बदलानी, पदम कुमार लखानी ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए मार्ग के सभी बाजारों की बहुत सुंदर सजावट रोशनी की गई है। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत होगा, मिठाई, फल, मिल्क रोज, सुखो सेसा आदि प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे।

7 अप्रैल रविवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक आम भंडारा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या के बाद पल्लव के साथ मेले का सम्मापन होगा। तीनो दिन झूलेलाल धाम में हाथ प्रसादी चालू रहेगी।

No comments