मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया राजस्थान बजट 2017-18, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर राजजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज राजस्थान विधानसभा के आठवें एवं अपनी सरकार का चौथा राज्य बजट पेश किया। राजस्थान बजट 2017—18 पेश करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान सीएम राजे ने गत कांग्रेस सरकार के पांच साल एवं अपनी सरकार के अभी तक के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। हालांकि इस दौरान विपक्ष ने कई बार हंगामा भी किया, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस पर नाराजगी जाहिर की।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट पेश करते हुए बीच बीच में कुछ शेर भी पढ़े। सीएम राजे ने एक शेर में कहा कि, 'जिस दिन से चली हूं मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।' इसी प्रकार से शेरो—शायरी के बीच में सीएम राजे ने राज्य बजट ने अपनी सरकार के अभी तक के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विभिन्न विकास कार्य का लेखाजोखा पेश किया। इसके साथ ही सीएम राजे ने आगामी सालों के लिए भी कई योजनाओं एवं भावी विकास कार्यों की घोषणा भी की।
राजस्थान बजट 2017—18 के प्रमुख बिंदूओं को पढ़ते हुए मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार में अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में विकास का कोई कार्य अवरोध नहीं किया है। उन्होंने बताया कि विधायकों एवं सासंदों को पेन ड्राईव व सीडी में बजट की कॉपी दी जाएगी। बजट में बिजली, पानी एवं सड़क की योजनाओं को सुदृढ़ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देने की योजना बजट में प्रमुख है।
बजट की मुख्य बातें :
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट पेश करते हुए बीच बीच में कुछ शेर भी पढ़े। सीएम राजे ने एक शेर में कहा कि, 'जिस दिन से चली हूं मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।' इसी प्रकार से शेरो—शायरी के बीच में सीएम राजे ने राज्य बजट ने अपनी सरकार के अभी तक के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विभिन्न विकास कार्य का लेखाजोखा पेश किया। इसके साथ ही सीएम राजे ने आगामी सालों के लिए भी कई योजनाओं एवं भावी विकास कार्यों की घोषणा भी की।
राजस्थान बजट 2017—18 के प्रमुख बिंदूओं को पढ़ते हुए मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार में अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में विकास का कोई कार्य अवरोध नहीं किया है। उन्होंने बताया कि विधायकों एवं सासंदों को पेन ड्राईव व सीडी में बजट की कॉपी दी जाएगी। बजट में बिजली, पानी एवं सड़क की योजनाओं को सुदृढ़ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देने की योजना बजट में प्रमुख है।
बजट की मुख्य बातें :
- आर्थिक मूलभूत आवश्यकताओं में सुधार लाना हमारी सरकार की प्राथमिकता
- शहरी जल योजना की भी शुरूआत और प्रदेश के 2039 गांवों में पेयजल की योजना
- सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने का किया काम
- केकड़ी में स्कूलों के रास्ते के लिए 17 किलोमीटर मार्ग बनाया जाएगा
- जोधपुर में विकसित की जाएगी सौलर पाथ योजना
- इसके लिए वहां डबल लेन सड़क का करवाया जाएगा निर्माण
- जयपुर में सिंधी कैंप बस अड्डा को बनाया जाएगा मॉडल
- 67 मुख्य परियोजनाओं पर सरकार का फोस
- डिग्गियों के सुधर पर खर्च किए जाएंगे 100 करोड़ रुपए
- जाखम बांध से दूर होगी पेयजल समस्या
- 2039 गांव—ढाणी होंगे पेयजल परियोजनाओं से लाभांवित
- प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे 1483 आरओ
- प्रदेश में 1175 सौलर प्रोजक्ट स्थापित किए जाएंगे
- पेयजल परियोजनाओं के लिए 80 करोड़ रुपए की सौगात
- 1.27 लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे
- बीकानेर को नई दिल्ली से और जोधपुर को आगरा से जोड़ा जाएगा
- चिकित्सा, शिक्षा और आवास पर रहेगा जोर
- किसानों के लिए बिजली पानी की बेहतर योजना
- रणथम्भौर को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा
- राज्य की प्रमुख दरगाहों को किया जा रहा है विकसित
- प्रदेश के मंदिरों के विकास के लिए भी हो रहा है कार्य
- हमारी सरकार पुरातत्व संरक्षण का भी कर रही है प्रयास
- जैसलमेर के फौसिक पार्क को किया जाएगा विकसित
- 10.90 करोड़ रुपए का किया जाएगा व्यय
- धार्मिक स्थलों को भी सौगात, देते हुए बनाई जाएगी धर्मशालाएं
- 400 केवी के सब स्टेशन स्थापित होगें
- कोटा जयपुर को 24 घण्टे पेयजल देने की योजना
- पर्यटक को बढावा देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा
- आगामी दो वर्ष में नए कृषि कनेक्शन
- कोटा, अजमेर और रणथंभौर को जयपुर के साथ हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा
- बीकानेर को नई दिल्ली से और जोधपुर को आगरा से जोड़ा जाएगा
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी काम शुरू कराए गए हैं
- शहरी एवं ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं पर गत सरकार द्वारा 6093 करोड़ रुपए का व्यय किया गया, जबकि हमारी सरकार ने तीन साल में ही इससे दोगुना खर्च किया है
- सड़कों के रखरखाव के दूसरे चरण में 465 किलोमीटर की सड़कों के काम अब शुरू कराए जाएंगे
- करीब 1000 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों के लिए काम शुरू कराया जाएगा
- मिसिंग लिंक योजना की सड़कों का शेष निर्माण चालू वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा
- राज्य की 5907 ग्राम पंचायतों में मिसिंग लिंक निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। शेष को भी आने वाले समय में पूरा करा लिया जाएगा।
- नाबार्ड योजना के तहत 825 करोड़ के 1518 कार्य शुरू कराए गए हैं। उन्हें आगामी वर्ष में पूरा करा लिया जाएगा।
- 5525 ग्राम ढाणियों को पेयजल से लाभान्वित किया जा चुका है। अब 2039 गांवों को लाभान्वित किया जाएगा
- जनसंरक्षण अभियान के तहत 60 लाख बड़े पौधे लगाए जाएंगे
- एमएसएमई एवं स्टार्टअप को दिया जाएगा बढ़ावा
- प्लास्टिक इंजीनियरिंग के लिए 15 करोड़ रुपए की सौगात
- डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावन संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लेपर्ड शुरू कराया जाएगा
- गोडावन संरक्षण के लिए व्यय किए जाएंगे 10 करोड़ रुपए
- फसल बीमा योजना से मिलेगा किसानों को लाभ
- मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना की होगी शुरूआत
- जयपुर में हाई लर्निंग सेंटर की स्थापना किया जाएगा
- एसएमएस स्टेडियम, विद्याधर नगर स्टेडियम और चौगान स्टेडियम में कराए जाएंगेे विकास कार्य
- राज्य उद्यम की स्थापना के लिए किया जाएगा कार्य
- आगामी वर्ष में 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को कराई जाएगी तीर्थयात्रा
- सहकारी क्षेत्र में भी स्थापित किए जाएंगे अन्नपूर्णा केन्द्र
- बंद की गई भेड़ पालन योजना फिर से होगी शुरू
- नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाएंगे
- पशु सहायकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा
- पशु चिकित्सालयों में कलर डॉप्लर कराई जाएगी उपलब्ध
- 4000 से ज्यादा रिक्त पदों को भरा जाएगा
- झालरापाटन में कराया जाएगा पोस्ट स्टोरेज का निर्माण
- पांच औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे दमकल विभाग
- संभाग स्तर पर भी किया जाएगा 'ग्राम' का आयोजन
- खनन पट्टों की नीलामी अब आॅनलाइन होगी
- 800 करोड़ रुपए की धोलपुर लिफ्ट परियोजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा
- चम्बल नहर वितरण प्रणाली में करवाए जाएंगे सुधार कार्य
- कन्या के विवाह पर देय प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने की घोषणा
- चिकित्सा संस्थानों को किया जाएगा प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत
- विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कर 1000 रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा
- 1000 विशेष योग्यजनों को ट्राईसाइकिल का किया जाएगा वितरण
- मानसिक विमंदित संस्थाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा
- बालिका शिक्षा के लिए 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि
- आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की बेटियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
- 1000 महिला दुग्ध उत्पादन केन्द्र बनाए जाएंगे
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के लिए 5596 करोड रुपए की घोषणा
- निवाई, आबूरोड और डूंगरपुर में खोले जाएंगे मॉडल छात्रावास
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए मिलेगा पुरस्कार
- 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद दी जाएगी स्कूटी
- सुखद दाम्पत्य योजना में 25 हजार रुपए की बजाय 50 हजार रुपए की सहायता
- योग्य आंगनबाडी कार्यकर्ता को किया जाएगा पुरस्कृत
- मदरसा जनसहभागिता योजना शुरू किए जाने की घोषणा
- झुंझुनूं में वॉलीबॉल एकेडमी की स्थापना की जाएगी।
- चालीस से अधिक प्रतिशत नामांकन वाले विद्यालयों को किया जाएगा क्रमोन्नत
- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के लिए 596 करोड़ रुपए किए जाएंगे व्यय
- 75 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए
- भरतपुर में खोली जाएगी कुश्ती अकादमी
- अजमेर, भरतपुर एवं कोटा में किए जाएंगे पुरातत्व संरक्षण के कार्य
- 5000 वरिष्ठ नागरिकोें को हवाई तीर्थ यात्रा की सौगात
- आदिवासी छात्राओं के लिए खोले जाएंगे छात्रावास
- अगले साल 8 लाख युवाओं को दी जाएगी आईअीआई की ट्रैनिंग
- जयपुर समेत चार स्मार्ट शहरों के लिए 640 करोड़ रुपए की योजना
- 165 करोड़ रुपए की लागत से खोली जाएगी नई आईटीआई
- 20 नए पुलिस थानों का होगा निर्माण
- अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मुफ्त मेडिकल की सौगात
- 30 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा पिंकसिटी प्रेस क्लब में जीर्णाद्धार कार्य
- जामडोली में बनेगी स्किल युनिवर्सिटी
- 5000 से ज्यादा कॉन्स्टेबलों की भर्ती की जाएगी
- सम्भागीय मुख्यालयों पर स्थापित किए जाएंगे फोरेंसिक लैब
- केन्द्रीय कारगृहों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
- जीएसटी को लेकर अधिकारियों को दिया जा रहा है जीएसटी सम्बंधी प्रशिक्षण
- एकीकृत कर प्रणाली (जीएसटी) को लागू करने के लिए कार्रवाई पूरी
- लोगों को जीएसटी के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन
- जीएसअी के अनुकूल ही प्रस्ताव तैयार
- बजट में कोई नया टैक्स नहीं
- सिगरेट को छोड़कर कोई भी नया कर में नहीं लगाया जाएगा
- सिगरेट पर 15 फीसदी वैट की बढ़ोतरी
- प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी में की गई कटौती
- अर्फोडबल हाउसिंग योजना के लिए स्टाम्प ड्यूटी हुई सस्ती
- प्रदेश में हवाई यात्रा को किया सस्ता
- मेडिकल पॉलिसी को किया गया कैशलेस
- मेट्रो रेल सेवा को दी जा रही बिजली पर सेस सहित कई तरह के टैक्स में छूट
- रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी को दूर किए जाने का प्रावधान
- गौ संरक्षण के उद्देश्य से करों में राहत
- ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी के फ्लैट्स हुए सस्ते
- हवाई यात्रा की सेवाओं को किया सस्ता
- आॅनलाइन सिनेमा देखना हुआ सस्ता
- प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी में दी गई छूट
- सस्ते मकानों की खरीद के लिए स्टाम्प ड्यूटी हुई सस्ती
- सिगरेट के अतिरिक्त कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया
- सिगरेट पीना लोगों को अब पड़ेगा और महंगा
- सिगरेट पर लगने वाले वैट में 15 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
No comments