805वां उर्स : जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 805वें उर्स 2017 के दौरान 31 मार्च शुक्रवार एवं 7 अप्रेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। आदेश के तहत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम किशोर कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद संजय कुमार माथुर एवं नायब तहसीलदार महेश दत्त शर्मा को निजाम गेट से बुलन्द दरवाजा, महफिल खाने का चौक एवं सोनचिराग क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एडीए के उपायुक्त जयप्रकाश नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कैलाश चंद झंवर एवं उप निदेशक कृषि विस्तार वी.के.शर्मा को संदली मस्जिद से बेगमी दालान, अहाता ए नूर तक के लिए, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान एवं अल्प संख्यक अधिकारी उमर दराज खान को जन्नती दरवाजा, शाहजहानी मस्जिद क्षेत्र के लिए, जिला आबकारी अधिकारी एन.एल.राठी एवं एडीए के तहसीलदार वीमलेन्द्र राठौड़ को निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए, एडीए के उपायुक्त सुखराम खोखर एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान को पायन्ती दरवाजा एवं आॅरकाट का दालान क्षेत्र के लिए।
एडीए के उपायुक्त कृष्णावतार त्रिवेदी को छतरी गेट से लंगरखाना गली तक के लिए, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चैधरी एवं जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा को मोती कटला से धानमण्डी के लिए, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डाॅ अनुपमा टेलर एवं नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव को महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बनवारी लाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय दीपक जौहरी को निजाम गेट से कमानी गेट, कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक राजवीर सिंह चौधरी को सौलखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए तथा नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं राजस्व मण्डल की उप निबंधक नीतू यादव को देहली गेट से महावीर सर्किल तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एडीए के उपायुक्त जयप्रकाश नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कैलाश चंद झंवर एवं उप निदेशक कृषि विस्तार वी.के.शर्मा को संदली मस्जिद से बेगमी दालान, अहाता ए नूर तक के लिए, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान एवं अल्प संख्यक अधिकारी उमर दराज खान को जन्नती दरवाजा, शाहजहानी मस्जिद क्षेत्र के लिए, जिला आबकारी अधिकारी एन.एल.राठी एवं एडीए के तहसीलदार वीमलेन्द्र राठौड़ को निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए, एडीए के उपायुक्त सुखराम खोखर एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान को पायन्ती दरवाजा एवं आॅरकाट का दालान क्षेत्र के लिए।
एडीए के उपायुक्त कृष्णावतार त्रिवेदी को छतरी गेट से लंगरखाना गली तक के लिए, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चैधरी एवं जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा को मोती कटला से धानमण्डी के लिए, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डाॅ अनुपमा टेलर एवं नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव को महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बनवारी लाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय दीपक जौहरी को निजाम गेट से कमानी गेट, कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक राजवीर सिंह चौधरी को सौलखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए तथा नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं राजस्व मण्डल की उप निबंधक नीतू यादव को देहली गेट से महावीर सर्किल तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
No comments