राजस्थान उपचुनाव : शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, तीन सीटों पर कुल 63.47% मतदान
जयपुर। राजस्थान में अजमेर व अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा पर उपचुनाव के तहत आज तीनों सीटों पर मतदान किया गया। इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जिसके बाद तीनों जगहों पर कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से अजमेर लोकसभा सीट में 65.16, अलवर में 61.87 प्रतिशत और मांडलगढ़ में 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत आज तीनों सीटों के क्षेत्रों में मतदान किया गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। गौरतलब है कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जहां दोनों प्रमुख दलों (भाजपा एवं कांग्रेस) के प्रत्याशियों के बीच रहा, वहीं मांडलगढ़ में कांग्रेस के बागी होकर एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आया।
सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चले मतदान के तहत शांतीपूर्ण वोटिंग चली, जिसमें वोटिंग के प्रति मतदाताओं का खासा रुझान नजर आया। दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट के लिए हो रहे इन उपचुनाव में कुल 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप लांबा के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं अलवर में कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव और भाजपा के डॉ. जसवंत यादव के बीच टक्कर है। इसी तरह से मांडलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़, भाजपा के शक्तिसिंह हाड़ा के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनावी समर में अपनी जगह बनाई है।
इस प्रकार से रहा पोलिंग प्रतिशत :
अजमेर लोकसभा सीट पर कुल 65.16 मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा नसीराबाद में 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम अजमेर नॉर्थ में 56.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही अजमेर साउथ में 58.63, दूदू में 68.38, केकड़ी में 66.72, किशनगढ़ में 66.96, मसूदा में 64.38 और पुष्कर में 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं अलवर लोकसभा सीट पर कुल 61.96 मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा तिजारा में 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम अलवर शहर में 54.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही अलवर ग्रामीण में 62.77 प्रतिशत, बहरोड़ में 65.36, किशनगढ़ बास में 65.41, मुंडावर में 56.08, राजगढ़—लक्ष्मणगढ़ में 58.38 और रामगढ़ में 64.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत आज तीनों सीटों के क्षेत्रों में मतदान किया गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। गौरतलब है कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जहां दोनों प्रमुख दलों (भाजपा एवं कांग्रेस) के प्रत्याशियों के बीच रहा, वहीं मांडलगढ़ में कांग्रेस के बागी होकर एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आया।
सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चले मतदान के तहत शांतीपूर्ण वोटिंग चली, जिसमें वोटिंग के प्रति मतदाताओं का खासा रुझान नजर आया। दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट के लिए हो रहे इन उपचुनाव में कुल 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप लांबा के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं अलवर में कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव और भाजपा के डॉ. जसवंत यादव के बीच टक्कर है। इसी तरह से मांडलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़, भाजपा के शक्तिसिंह हाड़ा के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनावी समर में अपनी जगह बनाई है।
इस प्रकार से रहा पोलिंग प्रतिशत :
अजमेर लोकसभा सीट पर कुल 65.16 मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा नसीराबाद में 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम अजमेर नॉर्थ में 56.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही अजमेर साउथ में 58.63, दूदू में 68.38, केकड़ी में 66.72, किशनगढ़ में 66.96, मसूदा में 64.38 और पुष्कर में 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं अलवर लोकसभा सीट पर कुल 61.96 मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा तिजारा में 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम अलवर शहर में 54.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही अलवर ग्रामीण में 62.77 प्रतिशत, बहरोड़ में 65.36, किशनगढ़ बास में 65.41, मुंडावर में 56.08, राजगढ़—लक्ष्मणगढ़ में 58.38 और रामगढ़ में 64.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
No comments