सिंधी सामुहिक जनेऊ संस्कार समारोह 25 को, पंजीयन शुरू
जोधपुर। पूज्य सिंधी सैन्ट्रल पंचायत एवं जय झुलेलाल सोसयटी के सयुक्त तत्वावधान में सतगुरू स्वामी टेऊंराम महाराज की 131वीं जयन्ती के उपलक्ष में सिंधी समाज का 14वां सिंधी सामुहिक जनेऊ संस्कार समारोह 25 जून को चै.हा.बोर्ड 16 सेक्टर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया जायेगा।
पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि इस समारोह का पंजीयन गुरूवार से झुलेलाल महल में शुरू किया गया, पहले दिन 21 बटुको ने पंजीयन कराया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा तथा उल्लेखनिय सेवाये देने वाले समाज सेवको को सम्मानित किया जायेगा।
पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि इस समारोह का पंजीयन गुरूवार से झुलेलाल महल में शुरू किया गया, पहले दिन 21 बटुको ने पंजीयन कराया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा तथा उल्लेखनिय सेवाये देने वाले समाज सेवको को सम्मानित किया जायेगा।
No comments