Breaking News

मुख्यमंत्री की ओर से दरगाह में चादर पेश, प्रदेश में अमन-चैन-खुशहाली की मांगी दुआ

Ajmer, Rajasthan, CM Vasundhara Raje, Ajmer Dargah, Ajmer Urs 2017, Dargah Sharif
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में उनकी मजार पर शुक्रवार को चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री की ओर से शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान, संसदीय सचिव सुरेश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ख्वाजा साहब के दरबार में यह चादर पेश कर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, अरविंद यादव एवं कंवल प्रकाश ने भी अकीदत के फूल पेश किए। हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री राजे का पै़गाम पढ़कर सुनाया।

इससे पहले राजे ने चादर को मुख्यमंत्री निवास से रवाना करते हुए देश-विदेश से अजमेर आने वाले तमाम जायरीनों और प्रदेशवासियों को 805वें उर्स की मुबारकबाद दी। इस दौरान खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने मुख्यमंत्री को हिफाजत का धागा बांधा और तबर्रूक भेंट किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सलावत खान, स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन फिरोज खान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान,अब्दुल मजीद कमांडो, हमीद खां मेवाती तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

No comments