पल्लव (अरदास) के साथ सम्पन्न हुआ चेटीचण्ड महोत्सव
अजमेर। तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का समापन आज पल्लव (अरदास) के साथ सम्पन्न हुआ। इसकी जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहेब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी व चेटीचण्ड महोत्सव मेला कमेटी के संयोजक प्रभु लौंगानी ने बताया कि 28 मार्च शाम को देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शहनाई व ढ़ोज-ताशे के साथ नाचते गाते विधिविधान के साथ किए गये ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। 29 मार्च को प्रातः झूलेलाल धाम में भजन कीर्तन व पंजडे पुुज्य लाल साहब की ज्योत प्रज्वलित कर शहनाई व छेज के साथ इष्टदेव श्री झूलेलाल की मूर्तियों का श्रृंगार कर रथ में सवार करके बहराणा साहब के साथ 63 झांकियों सहित जलूस के रूप में नगर भ्रमण किया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी ने बताया कि जलूस में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे वेशभूषा धारण करके झांकी सजाकर लाने वाले संस्थाओं के नवयुवक नाचते गाते डांडिया नृत्य करते हुए समाज को धार्मिक, सामाजिक कुरूतीयों पर कटाक्ष करने वाली शिक्षाप्रद व समाज को प्रेरणा देने वाली मनमोहक झांकियाँ को प्रस्तुत कर रहे थे। झांकी कमेटी के संयोेजक कन्हैया लाल सोनी व राजकुमार हरीरामानी के अनुसार शोभा यात्रा में 63 झांकियां शामिल हुई।
ट्रस्ट के महासचिव एवं मेला कमेटी के सह-संयेजक जय किशन पारवानी ने बताया कि ठीक 2 बजे महंत स्वरूप दास, महंत हनुमान राम, स्वामी आसनदास, स्वामी ईश्वरदास, स्वामी किशनलाल, संत ओमप्रकाश, संत अर्जुन दास, दादी मोहिनी देवी, दादा नारायण दास, भाई फतन दास, पंचायत राज एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला कल्याण व बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंन्द्र गहलोत, उप-महापौर संपत सांखला, ए.डी.ए. चैयरमेन शिवशंकर हेड़ा, पूर्व उप-महापौर सोमरतन आर्य, पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती समेत कई राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शोभायात्रा का शुभारंभ झूलेलाल धाम से हुआ।
प्रचार सचिव शंकर बदनानी के अनुसार अगले दिन प्रातः आरती व भजन कीर्तन के बाद दोपहर को आम भण्डारे का आयोजन हुआ व शाम आठ बजे से प्रसिद्ध रेडियो व टी.वी. सिंगर मस्कट यू. ऐ. ई. से पधारी गीता खानवानी बड़ौदा के मशहूर कलाकार जगदीशचंद व पार्टी ने रंगा-रंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें बडी संख्या में श्रदालूओं ने भाग लिया। उसके बाद पल्लव (अरदास) करके डोडो-चटनी आदि का प्रसाद वितरण कर महोत्सव का समापन हुआ।
मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी ने बताया कि जलूस में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे वेशभूषा धारण करके झांकी सजाकर लाने वाले संस्थाओं के नवयुवक नाचते गाते डांडिया नृत्य करते हुए समाज को धार्मिक, सामाजिक कुरूतीयों पर कटाक्ष करने वाली शिक्षाप्रद व समाज को प्रेरणा देने वाली मनमोहक झांकियाँ को प्रस्तुत कर रहे थे। झांकी कमेटी के संयोेजक कन्हैया लाल सोनी व राजकुमार हरीरामानी के अनुसार शोभा यात्रा में 63 झांकियां शामिल हुई।
ट्रस्ट के महासचिव एवं मेला कमेटी के सह-संयेजक जय किशन पारवानी ने बताया कि ठीक 2 बजे महंत स्वरूप दास, महंत हनुमान राम, स्वामी आसनदास, स्वामी ईश्वरदास, स्वामी किशनलाल, संत ओमप्रकाश, संत अर्जुन दास, दादी मोहिनी देवी, दादा नारायण दास, भाई फतन दास, पंचायत राज एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला कल्याण व बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंन्द्र गहलोत, उप-महापौर संपत सांखला, ए.डी.ए. चैयरमेन शिवशंकर हेड़ा, पूर्व उप-महापौर सोमरतन आर्य, पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती समेत कई राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शोभायात्रा का शुभारंभ झूलेलाल धाम से हुआ।
प्रचार सचिव शंकर बदनानी के अनुसार अगले दिन प्रातः आरती व भजन कीर्तन के बाद दोपहर को आम भण्डारे का आयोजन हुआ व शाम आठ बजे से प्रसिद्ध रेडियो व टी.वी. सिंगर मस्कट यू. ऐ. ई. से पधारी गीता खानवानी बड़ौदा के मशहूर कलाकार जगदीशचंद व पार्टी ने रंगा-रंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें बडी संख्या में श्रदालूओं ने भाग लिया। उसके बाद पल्लव (अरदास) करके डोडो-चटनी आदि का प्रसाद वितरण कर महोत्सव का समापन हुआ।
No comments