Breaking News

एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर प्रशांत भूषण की वि​वादित टिप्पणी, श्रीकृष्ण को बताया सबसे बड़ा ईवा टीजर

Uttar Pradesh, UP Election, Yogi Adityanath, Prashant Bhushan, Anti Romeo Squad, Shri Krishan, Sambit Patra, BJP
नई दिल्ली। मशहूर वकील एवं पूर्व में आम आदमी पार्टी के नेता रह चुके प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना है और उनकी सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' अभियान पर सवाल उठाया है। प्रशांत भूषण ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाने साधते हुए भगवान श्रीकृष्ण पर भी विवादित टिप्पणी कर डाली। प्रशांत भूषण ने श्रीकृष्ण को सबसे बड़ा रोमियो बता दिया और सीएम आदित्यनाथ से सवाल किया है कि क्या वे एंटी कृष्ण स्क्वॉड बनाने की हिम्मत रखते हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए भूषण ने भगवान श्रीकृष्ण को महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाला महान ईवा टीजर बताया, जबकि रोमियो को सिर्फ एक महिला से प्यार करने वाला करार दिया है। प्रशांत भूषण ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर रोमियो और श्रीकृष्ण की तुलना की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि श्रीकृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। तो क्या ऐसे में आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें?'

वहीं दूसरी ओर, प्रशांत भूषण द्वारा श्रीकृष्ण पर टिप्पणी किए जाने को लेकर भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूषण की इस टिप्पणी को लेकर उन्हें तीखा जवाब दिया है। पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि, 'कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। दुःख की बात है।'
गौरतलब है कि मशहूर वकील एवं पूर्व में आम आदमी पार्टी के नेता रह चुके प्रशांत भूषण पहले ऐसे इंसान नहीं है, जिन्होंने स्क्वॉड का नाम ऐंटी-रोमियो रखने पर आपत्ति जताई है। इससे पूर्व भी कई आलोचकों ने इस पर टिप्पणी की है। लोगों का कहना है कि रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है।

No comments