बाल संस्कार शिविर में सिंधी भाषा से संबधित लिखित एवं मौखिक परीक्षा आयोजित
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई तथा पुज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर की ओर से सिंधी भाशा स्वर्ण जयंती के तहत दुसरे चरण में 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर शक्तिनगर गली न. 4 स्थित झुलेलाल मंदिर में चल रहा है। गुरूवार को सिंधी भाषा से संबंधित लिखित एवं मौखिक परीक्षा आयोजित की गई जिस मे वर्ष 6 से 12 व 13 से 18 वर्ष तक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगित में अव्वल रहे प्रतिभागियो को पुरूस्कार भेट सम्मानित किया गया प्रतियोगिता मे जान्हवी मूलचंदानी (प्रथम), कोमल गौरवानी, भावना केवलानी, ईशा लालवानी (द्वितीय), दीक्षा बूलानी (तृतीय) पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी व पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि शिविर में सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कार, लोक नृत्य, सिंधी एंकरिग आदि गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि सुबह के सत्र मे योगा के विभिन्न आसान बताए गए । इस अवसर पर घनश्याम केवलानी, नीना, जया दयानी, मनोज किशनानी, गोपीभाई जनवानी आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगित में अव्वल रहे प्रतिभागियो को पुरूस्कार भेट सम्मानित किया गया प्रतियोगिता मे जान्हवी मूलचंदानी (प्रथम), कोमल गौरवानी, भावना केवलानी, ईशा लालवानी (द्वितीय), दीक्षा बूलानी (तृतीय) पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी व पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि शिविर में सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कार, लोक नृत्य, सिंधी एंकरिग आदि गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि सुबह के सत्र मे योगा के विभिन्न आसान बताए गए । इस अवसर पर घनश्याम केवलानी, नीना, जया दयानी, मनोज किशनानी, गोपीभाई जनवानी आदि उपस्थित थे।
No comments