Breaking News

सिंधी सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार में 55 बटुको ने किया जनेऊ धारण

जोधपुर। पूज्य सिंधी सैन्ट्रल पंचायत एवं जय झुलेलाल सोसयटी के सयुक्त तत्वावधान में सतगुरू स्वामी टेऊंराम महाराज की 131वीं जयन्ती के उपलक्ष में सिन्धी समाज का 14वां सिंधी सामुहिक जनेऊ संस्कार समारोह रविवार 25 जून को चै.हा.बोर्ड 16 सेक्टर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया गया।

पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि स्व. सीतादेवी रोचीराम गंगवानी, ईश्वरी देवी गुलाबराय ठारवानी, छतीबाई लेखुमल पारवानी, जसोदा देवी नत्थुमल तोलानी की स्मृति मे आयोजित इस समारोह मे पंडित नरेन्द्र शर्मा व पंडित संजय शर्मा महाराज के सानिध्य मे गायत्री महायज्ञ किया गया। जिसमे  55 बटुको ने जनेऊ धारण करेंगे।

इस अवसर पर समाजसेवी किशोर पारवानी, दिव्य गंगवानी, हेमन्त ठारवानी, प्रदीप तोलानी, राजा संगतानी, भगवानदास खियानी, जयकिशन रामचंदानी को स्वामी टेऊंराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह मे पाली, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, आबुरोड, अजमेर आदि शहर के बटुक शामिल थे। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रहाकुम्हारी आश्रम की शील दीदी बाबा शंकरदास तथा  पुज्य सिंधी पंचायत चै.हा.बोर्ड, संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी हिन्दु पंचायत रातनाडा, संत कंवर राम सिन्धी पंचायत प्रतापनगर, पंजाबी सिन्धी पंचायत चाॅंदपोल, रामेश्वरी नेहरू मार्केट, शक्तिनगर पंचायत, सिन्धु सत नगर के पदाधिकारीयो ने ईष्ट देव झूलेलाल व स्वामी टेऊंराम महाराज की मूर्ति समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । समाजसेवी रेणु खेमानी की ओर से बटुको को दुपटे भेट किए गए। कार्यक्रम का संचालन योगेश चंगुलानी ने किया ।

इधर सेक्टर 5 स्थित स्वामी टेऊंराम मंदिर मे पांच दिवसीय जंयति उत्सव रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन सुबह आठ बजे प्रेमप्रकाश ग्रंथ साहिब पाठ का शुभारंभ किया गया। मंदिर प्रभारी लक्ष्मण खेमानी ने बताया कि शाम को 6 बजे देव झूलेलाल का बहिराणा आयोजित किया गया ।

No comments