लॉयनेस क्लब प्रांतीय लोगो का विमोचन
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय लोगो का विमोचन राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्य एवम पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक सादे समारोह में किया । इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि महिलाओ में सेवा की भावना जन्म से ही होती है , इसी कारण घर, परिवार, समाज, संस्थाओ सभी जगह सेवा में अग्रणी रहती है। "रीच टू हार्ट" यानी आओ दिलो तक पहुंचे एक सारगर्भित नारा है । सेवा के लिए दिल मे भी भावना होनी चाहिए ।
विमोचन कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस लोगो मे प्रर्दशित वाक्यो की व्याख्या कर उपस्तिथ जनो को समझाया। लोगो मे लायंस क्लब को सेवा के 100 साल पूरे होने का शताब्दि चिह्न भी दर्शाया है, साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल के ध्येय वाक्य "वी सर्व" को भी स्थान दिया गया है । नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन सतीश बंसल के मुख्य वाक्य बंधुत्व एवम भाईचारा का भी समावेश किया गया है। लोगो मे लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के लोगो से मिलता जुलता बनाया गया है ताकि लायंस की सेवा का संदेश समान रूप से प्रान्त में जाये।
समारोह शहर भाजपा के उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश् अध्यक्ष गोपाल बंजारा, नवनियुक्त प्रांतीय सचिव सीमा पाठक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नयना सिंह, लॉयनेस क्लब सर्वउमंग की अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।
विमोचन कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस लोगो मे प्रर्दशित वाक्यो की व्याख्या कर उपस्तिथ जनो को समझाया। लोगो मे लायंस क्लब को सेवा के 100 साल पूरे होने का शताब्दि चिह्न भी दर्शाया है, साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल के ध्येय वाक्य "वी सर्व" को भी स्थान दिया गया है । नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन सतीश बंसल के मुख्य वाक्य बंधुत्व एवम भाईचारा का भी समावेश किया गया है। लोगो मे लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के लोगो से मिलता जुलता बनाया गया है ताकि लायंस की सेवा का संदेश समान रूप से प्रान्त में जाये।
समारोह शहर भाजपा के उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश् अध्यक्ष गोपाल बंजारा, नवनियुक्त प्रांतीय सचिव सीमा पाठक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नयना सिंह, लॉयनेस क्लब सर्वउमंग की अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।
No comments