अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, पटेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज बुधवार 21 जून को प्रातः 7 बजे से पटेल स्टेडियम में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यालय पर स्थित समस्त राजकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि पटेल स्टेडियम के कार्यक्रमों के लिए जिला रसद अधिकारी दीप्ती शर्मा को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। योग कार्यक्रम में अजमेर जिला मुख्यालय स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इनकी उपस्थिति प्रातः साढ़े 6 बजे पटेल स्टेडियम में ली जाएगी। विभागाध्यक्ष द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को उपस्थित रहने के लिए पाबन्द किया जाएगा। पतंजलि के द्वारा समस्त योगाभ्यासियों को जूस, बिस्कुट एवं नूडल्स वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में 282 ग्राम पंचायतों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इसके लिए विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग प्राप्त होगा। जिले के समस्त विद्यालयों में भी विद्यार्थियों द्वारा योग किया जाएगा। जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। पुलिस, स्काउट, एनसीसी, आर्मी, सीआरपीएफ, जीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में आमजन इसमें भाग लेंगे। महिलाओं के लिए अलग ब्लाॅक की व्यवस्था रखी गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि पटेल स्टेडियम के कार्यक्रमों के लिए जिला रसद अधिकारी दीप्ती शर्मा को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। योग कार्यक्रम में अजमेर जिला मुख्यालय स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इनकी उपस्थिति प्रातः साढ़े 6 बजे पटेल स्टेडियम में ली जाएगी। विभागाध्यक्ष द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को उपस्थित रहने के लिए पाबन्द किया जाएगा। पतंजलि के द्वारा समस्त योगाभ्यासियों को जूस, बिस्कुट एवं नूडल्स वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में 282 ग्राम पंचायतों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इसके लिए विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग प्राप्त होगा। जिले के समस्त विद्यालयों में भी विद्यार्थियों द्वारा योग किया जाएगा। जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। पुलिस, स्काउट, एनसीसी, आर्मी, सीआरपीएफ, जीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में आमजन इसमें भाग लेंगे। महिलाओं के लिए अलग ब्लाॅक की व्यवस्था रखी गई है।
No comments