Breaking News

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 540 यूनिट रक्त संग्रहित

अजमेर। लायंस क्लब आस्था व नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन अजमेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ रविवार को प्रातः 9 बजे से विशाल रक्तदान शिविर अजमेर के रेलवे अधिकारी क्लब कचहरी रोड पर लगाया गया । नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन अजमेर मंडल सचिव अरुण गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि शिविर में रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के सदस्य,लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य व आमजन ने अपने रक्त का दान किया ।

शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस शिविर में एकत्रित 540 यूनिट रक्त मैं से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को 265,जनाना हॉस्पिटल को 90  मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को 170 व रेल्वे हॉस्पिटल को 15 यूनिट रक्त दिया गया जो पीड़ित व जरूरतमंद रोगियों के काम आ सकेगा

मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने हेतु रेल प्रबंधक पुनीत चावला महामंत्री मुकेश माथुर मंडल के सेवाभावी साथी लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। शिविर का मल्टीपल काँसिल चैयरमेन लायन अरविंद चतुर संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा ने अवलोकन किया।

No comments