झूलेलाल के चित्र पर उकेरे रंग
जोधपुर। झूलेलाल विकास सोसाइटी से तत्वाधान में सिंधी समाज के अराध्य ईश्टदेव झुलेलाल का चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव सोजती गेट के अदंर स्थित झूलेलाल मंदिर में चल रहा है । इसी कड़ी मे कार्यक्रम के दसवें दिन मंगलवार को चंड उत्सव मनाया गया व रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे चालीस बच्चों व महिलाओ ने झूलेलाल के चित्र पर रंग उकेरे।
जिसमे सान्या मगंनानी, मोहित गलानी प्रथम, कोमल खेमानी, कविता मंगलानी द्वितीय , स्नेहा पंजवानी, भाविका चेलानी तृतीय स्थान पर रहे । सेवादारी भगवानदास मुरजानी, कन्हैयालाल टेवानी, राजकुमार कुदंनानी, रतन तोलानी, राजकुमार आसुदानी, गिरधारी पारदासानी, मनोहर माखीजानी, दयाल हरवानी, ईन्द्र मुरजानी ने अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । हीना और रीया मुरजानी निर्णायक रही ।
जिसमे सान्या मगंनानी, मोहित गलानी प्रथम, कोमल खेमानी, कविता मंगलानी द्वितीय , स्नेहा पंजवानी, भाविका चेलानी तृतीय स्थान पर रहे । सेवादारी भगवानदास मुरजानी, कन्हैयालाल टेवानी, राजकुमार कुदंनानी, रतन तोलानी, राजकुमार आसुदानी, गिरधारी पारदासानी, मनोहर माखीजानी, दयाल हरवानी, ईन्द्र मुरजानी ने अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । हीना और रीया मुरजानी निर्णायक रही ।
No comments