Breaking News

राज्यपाल सिंह की यात्रा का कार्यक्रम, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। राज्यपाल कल्याण सिंह महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार को अजमेर की यात्रा पर रहेंगे।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य के राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार 31 जुलाई को सायं 5.30 बजे सीआरपीएफ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वे मंगलवार एक अगस्त को सायं 3.40 बजे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त :
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने आगामी 31 जुलाई व एक अगस्त को राज्यपाल कल्याण सिंह की अजमेर यात्रा के दौरान कानून, शान्ति एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा, जिला परिषद के एसीईओ संजय माथुर, किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अजमेर उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, आईएएस प्रशिक्षु टीना डाबी, तहसीलदार अरविंद कुमार शर्मा, वीमलेन्द्र राणावत, आदित्य सिंह एवं अनुराग हर्षित को विभिन्न स्थानों पर तैनात कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के दायित्व सौपे गए हैं।

No comments