Breaking News

सिन्धु महादेव मंदिर में बाबा बर्फानी की सजी झांकी

जोधपुर। सिंधी गुरूसंगत दरबार की ओर से शहीद हेमु कालानी चौराहा सरदारपुरा ए रोड स्थित सिन्धु महादेव मंदिर में तीस दिवसीय रूद्र अभिषेक चल रहा है। इसी कड़ी में श्रावण के सोमवार को पंडित अमित ओझा के सानिध्य मे रूद्रा अभिषेक किया गया और बाबा बर्फानी की झांकी सजाई गई।

इस अवसर पर समाजसेवी मुरली गंगवानी, खुशाल अयानी, दिव्य गंगवानी, मीरा गंगवानी, राम तोलानी, तेजु मनवानी, भरत आवतानी, लक्ष्मण वतनानी, प्रभु गंगवानी आदि ने महाआरती की ।

No comments