Breaking News

विश्राम गृह उदघाटन और बाबा रामदेव मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

जोधपुर। लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में देश विदेश से आने वाले जातरूओ के लिए जोधपुर तिवंरी मार्ग स्थित इन्द्रोका में ”श्रीराधे” पैदल यात्री विश्राम गृह का उदघाटन समारोह दिनांक 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्राणप्रतिष्ठा भी की गई।

कार्यक्रम संयोजक उतम कुमार झामनानी ने बताया कि समाजसेवी ईश्वरी देवी राधेश्याम झामनानी की स्मृति मे नवनिर्मित विश्राम गृह का उदघाटन मुख्य अतिथि बड़ा रामद्वारा सुरसागर के संत रामप्रसाद महाराज व पूर्व सांसद गजसिंह ने किया तथा मंदिर में पचरंगी ध्वजा चढ़ाई । कार्यक्रम मे समाजसेवी राम तोलानी व लीला कृपलानी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लक्ष्मण खेतानी, कन्हैयालाल झामनानी, पूनम मोतियानी, राजु संम्भवानी, भरत आवतानी, विजय नारवानी, किशन संगतानी, अशोक, दिलीप, श्याम, प्रकाश, सुरेश मनीशा, साक्षी, जतिन, जेबीआर गुप्र व क्षेत्रीय कस्बे के कई लोगो ने अतिथियों का स्वागत किया।  

No comments