एसपीएल रिपोर्टिंग के लिए अजमेर चुना गया पायलट जिला
अजमेर। आईडीएसपी के नए फाॅर्म एसपीएल की रिपोर्टिंग सिस्टम के लिए भारत सरकार द्वारा अजमेर का चयन पायलट जिले के रूप में किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय, दिल्ली से डाॅ.जयंति सिंह, ईएसआई अधिकारी, निदेशालय से डाॅ. नवीन चारंग, जयोईंट डायरेक्टर एनसीडी, डाॅ. दीपा मीणा,स्टेट ऐपिडिमियोलोजिस्ट, डाॅ.रूचि सिंह,स्टेट माइक्रोबायलाजिस्ट द्वारा आईडीएसपी के नये फाॅर्म एस,पी,एल की रिपोर्टिंग सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार द्वारा राजस्थान मे अजमेर जिले को चुना गया है। इसके तहत नये एसपीएल फाॅर्म की रिपोर्टिंग के लिए सोमवार को जेएलएन मेडिकल काॅलेज का दौरा किया। एसपीएल फाॅर्म में नई बीमारियों को जोड़ते हुये इनकी सुदृढ रिपोर्टिंग करने के लिए इस टीम द्वारा जेएलएन मेडिकल काॅलेज के पश्चात उपकेन्द्र तबीजी,पीएचसी सराधना,उपकेन्द्र केसरपुरा का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारी व एएनएम से नये एस पी एल फाॅर्म के संबंध मे जानकारी दी। साथ ही सुझाव लिये और नये फाॅर्म भरने संबंधी दिशा निर्देश व जानकारी दी। टीम का आगामी दो सप्ताह तक विभिन्न चिकित्सा संस्थानो का दौरा किया जायेगा। टीम द्वारा सुझाव प्राप्त कर पायलट प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दी जाएगी।
No comments