Breaking News

मॉडलिंग जगत में धूम मचाने को तैयार है जयपुर का ये 'छोकरा'

जयपुर, गुलाबी नगरी, बॉलीवुड़, मॉडलिंग, जयपुर का आशीष कुमार, एली क्लब, 20वां मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया, रैंप, बॉलीवुड़ अभिनेता, अश्मित पटेल, रैंप गुरु, सम्बिता बोस
जयपुर। दुनियाभर में गुलाबी नगरी और ऐतिहासिक धरोहरों के विरासत के रूप में एक विशेष पहचान रखने वाले शहर जयपुर में कई तरह का हुनर पलता है। जयपुर से जहां बॉलीवुड जगत में कई नामचीन कलाकारों ने कामयाब मुकाम हासिल किया है, वहीं अब मॉडलिंग की दुनिया में भी जयपुर का ही एक युवा अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

जी हां, जयपुर में रहने वाले 17 साल के आशीष कुमार एली क्लब के 20वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के रैंप पर छाने के लिए तैयार है। आशीष ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अब ग्रैंड फिनाले के लिए तैयारी कर ली है। आशीष ने हजारों प्रतियोगियों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल और रैंप गुरु सम्बिता बोस ने इंटरव्यू राउंड के दौरान आशीष के साहस और कॉन्फिडेंस की सराहना की। एली क्लब 20वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया का ग्रैंड फिनाले दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमे आशीष दूसरे प्रतियोगियों के साथ फाइनल में प्रदर्शन करेंगे।

बहरहाल, राजस्थान न्यूज1 की पूरी टीम की ओर से आशीष के लिए यही शुभकामनाएं हैं कि आशीष कुमार फाइनल में भी जीत हासिल कर  जयपुर और अपने प्रदेश राजस्थान के नाम को एक और फेहरिस्त में शुमार करने में कामयाब हों।

No comments