Breaking News

असहाय व अशक्त बुजुर्गों की सेवा से आत्म संतुष्टि की होती है अनुभूति : आर्य

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर दाहरसेन उद्यान के पास स्थित व जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित व असहाय बुजुर्ग व्यक्तियों की आश्रय स्थली मैं खाद्यसामग्री फल फ्रूट्स व मिठाई का वितरण किया। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3323 ई 2 के क्लब कॉन्टेस्ट चैयरमेन सोम रत्न आर्य ने आश्रम में जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों की कुशल क्षेम पूछी व श्रावणी तीज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आश्रम के संचालक मंडल को विश्वास दिलाया कि इन अशक्त व्यक्तियों के लिए प्रत्येक लायंस सदस्य सेवा को सदैव तत्पर रहेगा।

क्लब अध्यक्ष अतुल कुमार विजयवर्गीय ने इस अवसर पर बताया कि क्लब के सेवाभावी घनश्याम सोनी, रेखा सोनी, प्रियंका अतुल विजयवर्गीय की ओर से सावन की तीज के अवसर पर आश्रम में  जीवन यापन कर रहे बुजुर्गो के लिए खाद्य सामग्री फल फ्रूट्स व तीज के घेवर का वितरण किया गया। सभी बुजुर्ग व्यक्तियों ने क्लब साथियो को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर क्लब सचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष विष्णुप्रकाश पारीक घनश्याम सोनी, प्रियंका विजयवर्गीय, यशोदा पारीक, रेखा सोनी प्रियंका सोनी आदि मौजूद रहे।

No comments