Breaking News

पुलिस ने बताई आनंदपाल एनकाउंटर की कहानी से जुड़ी सारी सच्चाई

Jaipur, Rajasthan, Anandpal Singh, Police Encounter, Rajasthan News, जयपुर, राजस्थान, चूरू, मालासर, सांवराद, पुलिस एनकाउंटर, आनदंपाल सिंह, पुलिस एनकाउंटर
जयपुर। पिछले महीने की 24 तारीख को चूरू के मालासर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनदंपाल सिंह को लेकर पुलिस एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए आज पुलिस ने आनंदपाल एनकाउंटर से जुड़े सभी तारों को खोला और सभी सवालों के बदले जवाब पेश किए। पुलिस ने आज एक प्रेसवार्ता आयोजित कर एनकाउंटर की पूरी कहानी प्रोजेक्टर के माध्यम से मीडिया के सामने रखी।

राजधानी जयपुर स्थित पुलिस हैडक्वार्टर में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवथा एन. आर. के. रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध पंकज कुमार सिंह तथा एटीएस व एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की पूरी घटना के बारे में खुलकर बताया और पूरे वाकिये को बयां कर समझाया कि किस तरह से आनंदपाल का एनकाउंटर किया गया था।

आनंदपाल एनकाउंटर के पूरे वाकिये के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस प्रेसवार्ता में पुलिस के आला अधिकारियों ने आनंदपाल एनकाउंटर के पूरे वाकिये को प्रोजेक्टर के माध्यम से बयां किया और एनकाउंटर से लेकर वर्तमान स्थिति एवं तथ्यों के बारे में बताया। इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आनंदपाल एनकाउंटर की पूरी जानकारी मीडिया के सामने रखी और मीडिया के सवालों का जवाब दिया।


No comments