आनंदपाल प्रकरण : 12 हजार लोगों को आरोपी बनाने के बारे में आईजी मालिनी अग्रवाल ने की स्थिति स्पष्ट
अजमेर। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने कुख्यात एवं इनामी गैगस्टर आनन्दपाल के गांव सांवराद में हुई श्रंद्धाजलि सभा के दौरान उपद्रव फैलाने की घटना पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में स्थिति स्पष्ट की है। वहीं अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवान ने बताया कि थाना प्रभारी जसंवतगढ़ ने उन्होंने अवगत कराया है कि एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में 12 हजार की संख्या अंकित किए जाने का तात्पर्य यह है कि घटना के दिन घटनास्थल पर करीब 12 हजार लोग एकत्रित हुए थे। उनमें से ही आरोपियों को चिन्हित करना शेष है। इसलिए एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में '12 हजार में से आरोपियों का चिन्हिकरण शेष है' अंकित किया जाना था। इसका अर्थ यह नहीं है कि 12 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवान ने बताया कि थाना प्रभारी जसंवतगढ़ ने उन्होंने अवगत कराया है कि एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में 12 हजार की संख्या अंकित किए जाने का तात्पर्य यह है कि घटना के दिन घटनास्थल पर करीब 12 हजार लोग एकत्रित हुए थे। उनमें से ही आरोपियों को चिन्हित करना शेष है। इसलिए एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में '12 हजार में से आरोपियों का चिन्हिकरण शेष है' अंकित किया जाना था। इसका अर्थ यह नहीं है कि 12 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
No comments