Breaking News

स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 : शिक्षा राज्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

अजमेर। स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पटेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। जहां शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे। साथ ही लोकनृत्य, सामूहिक नृत्य तथा व्यायाम के मनमौहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

No comments