सिंध स्मृति दिवस आज भारत माता का होगा पुजन
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा की ओर से सिंध स्मृति दिवस 14 अगस्त को शाम 6 बजे मनाया जाएगा। सभा अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि कार्यक्रम सोजती गेट के अन्दर स्थित झूलेलाल मंदिर में होगा। जिसमेे सिंध की चित्रमय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय संघ के भाई चन्द्रशेखर होंगे। बाबा जयराम दास के सानिध्य मे आयोजित इस कार्यक्रम मे समाजसेवी गोपीभाई जनवानी स्वागताध्यक्ष होंग। इस अवसर पर भारत माता का पुजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय संघ के भाई चन्द्रशेखर होंगे। बाबा जयराम दास के सानिध्य मे आयोजित इस कार्यक्रम मे समाजसेवी गोपीभाई जनवानी स्वागताध्यक्ष होंग। इस अवसर पर भारत माता का पुजन किया जाएगा ।
No comments