Breaking News

सिंधी समाज आज मनाएगा बड़ी सातम (थदड़ी)

जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से बड़ी सातम का पर्व (थदड़ी) 14 अगस्त को घर-घर में मनाया जाएगा। समाज के पंडित नरेंद्र शर्मा महाराज ने बताया कि इसकी पूर्व संध्या पर रविवार को घर-घर में महिलाओं द्वारा सिंधी व्यंजन बनाए गए, जिनमें मीठी रोटी, दही बड़े, मीठे चावल, नानकताई, सिंधी मिठाई आदि का भोग माता शीतला को ‘ठंडे’ के रूप में चढ़ा कर घर के सदस्य ग्रहण करेंगे। साथ ही जल पुजन व पीपल पूजन किया जाएगा।

सोजती गेट के अन्दर स्थित झूलेलाल मंदिर में चालिहा उत्सव मनाया जा रहा हैं। यहाॅ पर बड़ी सातम के उपलक्ष्य मे देव झूलेलाल का चालीस ठण्डे व्यंजनो का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर परिवार की बेटी बहनों के लिए उपहार भेंट किए जाते हैं।




No comments