Breaking News

भैरवधाम पर प्रो. सांवरलाल जाट व वरिष्ठ कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि

अजमेर। राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सासंद प्रो. सांवरलाल जाट तथा भैरवधाम के वरिष्ठ कार्यकर्ता व बाबा के परम भक्त कन्हैयालाल रांका के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंली सभा में मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की गई।

प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि प्रो. सांवरलाल जाट व कन्हैयालाल रांका पिछले कई वर्षों से राजगढ़ भैरवधाम पर पूरी निष्ठा, सच्ची भावना से भैरव भक्त के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से सम्पूर्ण भैरवधाम स्तब्ध रह गया। उनकी गुरूभक्ति, श्रद्धा, एकनिष्ठता, सरल स्वभाव लाखों श्रद्धालुओं व भक्तों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। उनकी कमी किसी भी तरह पूरी नहीं की जा सकती। शोक-सभा में दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए माँ कालिका व बाबा भैरव से मौन प्रार्थना कर शांति पाठ किया गया।

No comments