निःशुल्क योग प्रणायाम व योग चिकित्सा शिविर का समापन
जोधपुर। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में एवं श्री मंछापूर्ण बालाजी मंदिर विकास समिति के सानिध्य में, पतंजलि योग समिति जोधपुर द्वारा निःशुल्क योग प्राणायाम व योग चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रशक्षित योग शिक्षकों द्वारा 10 दिवसीय शिविर का समापन दिनांक 13 को किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कोटवानी ने बताया कि जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष में इस शिविर का प्रारंभ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, त्रिकोण बालाजी पार्क, लौगमल भेरवानी सिंधी पंचायत धर्मशाला के पीछे, सेक्टर 16 में प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक किया गया। इस शिविर का समापन रविवार,13 अगस्त को किया गया। जिसमें डॉ. गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिंधी ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की।
इनके अलावा करणाराम चौधरी, लूणाराम भाटी, जयसिंह चौहान भी अपनी सेवाएं निःशुल्क दे रहे थे। तथा इसमें विनोद रामरख्यानी, राधा किशन बिस्सा,, राजू भागवानी, मोहन कारवा, महेश दत व्यास, अशोक रोघा, चन्दन प्रताप, गुलाब सुखनानी, अशोक कुमार रुपाणी, राकेश पुरी, सुभाश शर्मा, भगवानदास तौलानी, मनोहर रामरख्यानी, किशोर बालानी एवं महिला मंडल में पूजा रामरख्यानी, दीपा मोतियानी, प्रिया रामरख्यानी, सोनम कोटवानी, नीलम कोटवानी, सोनु राठौड एवं सभी क्षेत्रवासीयों ने सहयोग दिया।
समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कोटवानी ने बताया कि जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष में इस शिविर का प्रारंभ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, त्रिकोण बालाजी पार्क, लौगमल भेरवानी सिंधी पंचायत धर्मशाला के पीछे, सेक्टर 16 में प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक किया गया। इस शिविर का समापन रविवार,13 अगस्त को किया गया। जिसमें डॉ. गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिंधी ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की।
इनके अलावा करणाराम चौधरी, लूणाराम भाटी, जयसिंह चौहान भी अपनी सेवाएं निःशुल्क दे रहे थे। तथा इसमें विनोद रामरख्यानी, राधा किशन बिस्सा,, राजू भागवानी, मोहन कारवा, महेश दत व्यास, अशोक रोघा, चन्दन प्रताप, गुलाब सुखनानी, अशोक कुमार रुपाणी, राकेश पुरी, सुभाश शर्मा, भगवानदास तौलानी, मनोहर रामरख्यानी, किशोर बालानी एवं महिला मंडल में पूजा रामरख्यानी, दीपा मोतियानी, प्रिया रामरख्यानी, सोनम कोटवानी, नीलम कोटवानी, सोनु राठौड एवं सभी क्षेत्रवासीयों ने सहयोग दिया।
No comments