चालिहा उत्सव में भजन संध्या का किया आयोजन
जोधपूर। सोजती गेट के अदंर चल रहे चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव मे शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नानकराम गेहानी, किरण, भगवान मुरजानी, अशोक रंगवानी, ईश्वर मंगलानी आदि ने प्रस्तुति दी।
बाबा जयरामदास के सानिध्य मे रात्रि को महाआरती की गई जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं व विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्सव की पूर्ण आरती 29 अगस्त को होगी।
बाबा जयरामदास के सानिध्य मे रात्रि को महाआरती की गई जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं व विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्सव की पूर्ण आरती 29 अगस्त को होगी।
No comments