पैदल जातरुओं को पहनाएं रेडियम सुरक्षा कवच, वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर
जोधपुर। लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में विभिन्न राज्यों से रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल जातरुओ की रात्रि सुरक्षा के लिए उनके हाथों तथा जातरुओं के सामान, कन्धे पर लदे बैगों पर रेडियम सुरक्षा कवच व रिफलेक्टर पहनाए गये। साथ ही सैकड़ो वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए जा रहे है। यह रिफलेक्टर दो केन्द्रों पर लगाये जा रहे है।
शिविर संयोजक समाजसेवी रमेश कुमार बच्चानी ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई वर्शो से यह सेवा जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें प्रतिदिन आठ से दस हजार जातरुओं को यह सुरक्षा प्रदान कर रहे है। सूरसागर रोड व मेडिकल काॅलेज रोड से गुजरने वाले जातरुओं के लिये यह शिविर लगाया गया है। शिविर में नितेश, देवानन्द हिरानन्दानी, प्रेम जांगिड़, महेन्द्र, राजकुमार, दीपक, मोढाराम, इमरान आदि सेवाएॅ दे रहे है। बुधवार को षिविर में सिंधी समाज के समाजसेवी राजू सम्भवानी, जेठाराम आसवानी, नारायण खटवाणी, झुलेलाल युवा मण्डल के संस्थापक जेठानन्द लालवानी ने सेवाए दी।
शिविर संयोजक समाजसेवी रमेश कुमार बच्चानी ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई वर्शो से यह सेवा जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें प्रतिदिन आठ से दस हजार जातरुओं को यह सुरक्षा प्रदान कर रहे है। सूरसागर रोड व मेडिकल काॅलेज रोड से गुजरने वाले जातरुओं के लिये यह शिविर लगाया गया है। शिविर में नितेश, देवानन्द हिरानन्दानी, प्रेम जांगिड़, महेन्द्र, राजकुमार, दीपक, मोढाराम, इमरान आदि सेवाएॅ दे रहे है। बुधवार को षिविर में सिंधी समाज के समाजसेवी राजू सम्भवानी, जेठाराम आसवानी, नारायण खटवाणी, झुलेलाल युवा मण्डल के संस्थापक जेठानन्द लालवानी ने सेवाए दी।
No comments