परिवार के सदस्य की तरह हो पेड़ों का पालन पोषण : बंसल
अजमेर। लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। लॉयनेस क्लब अजमेर की अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा एवम हरियाली के लिए प्रातः डी ब्लॉक फ्रेंड्स कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। क्लब सचिव ललिता सेठ के अनुसार इस अवसर पर अशोक, नीम, गुलमोहर,कनेल आदि के 6-7 फुट के छायादार पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि आज लगे पौधे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ हवा देगी। साथ ही पर्यावरण की रक्षा होगी। इनका पालन पोषण परिवार के सदस्य की भांति करना चाहिए । विशिष्ठ अतिथि लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी जरूरी है ।ताकि वे अच्छी तरह पनप कर हमारे काम आए।
इस अवसर पर लॉयनेस क्लब सर्व उमंग की अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनीता शर्मा, सुशीला राठौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, मोहन गुप्ता, अभिषेक,सुमन शर्मा,कमलेश कंवर, राखी सारस्वत, मयंक शर्मा, राकेश सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे। स्थानीय लोगो ने पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया। अंत में विकास समिति के संजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि आज लगे पौधे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ हवा देगी। साथ ही पर्यावरण की रक्षा होगी। इनका पालन पोषण परिवार के सदस्य की भांति करना चाहिए । विशिष्ठ अतिथि लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी जरूरी है ।ताकि वे अच्छी तरह पनप कर हमारे काम आए।
इस अवसर पर लॉयनेस क्लब सर्व उमंग की अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनीता शर्मा, सुशीला राठौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, मोहन गुप्ता, अभिषेक,सुमन शर्मा,कमलेश कंवर, राखी सारस्वत, मयंक शर्मा, राकेश सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे। स्थानीय लोगो ने पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया। अंत में विकास समिति के संजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments