Breaking News

राम रहीम की संपत्ति होगी जब्त, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए आदेश

ram rahim, baba ram rahim, dera sacha sauda, hindi news, gurmeet ram rahim news, dera sacha sauda news, haryana news, chandigarh news, panchkula news
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी एक साध्वी के साथ यौन शोषण के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सम्पति को जब्त किया जाएगा। इसके लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश दे दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कोर्ट के फैसले के बाद डेरा समर्थक पंजाब एवं हरियाण के कई इलाकों में जमकर उपद्रव मचा रह हैं। डेरा समर्थकों के उपद्रव के बीच 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने एवं कई लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है।

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान जहां कई न्यूज चैनल्स की ओबी वैनों को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं मीडियाकर्मियों पर भी हमला किए जाने की खबरें है। अब इस मामले में सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी।

राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर आने के तुरंत बाद देशभर में फैले राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है। खासकर हरियाणा और पंजाब में तो समर्थकों की भीड़ ने सरकार के हाथ-पैर फुला दिए हैं। डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने की खबर के तुरंत बाद आगबबूला हुए डेरा समर्थकों ने जमकर उपद्रव शुरू कर दिया, जिसके चलते कुछ ही देर में हिंसा भड़क उठी। कई जगहों पर आगजनी, पथराव एचं तोड़फोड़ शुरू हो गई।

डेरा समर्थकों के उपद्रव के बाद फैली हिंसा के बीच जहां 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं कई बेगुनाह भी हिंसा का शिकार होकर घायल हो गए। इस बीच सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर है, जहां SWAT और RAF की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव शुरू हो गया है।

LIVE UPDATES : 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही कहा कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। 
पंचकूला में हुए हंगामें में 70 लोग हुए जख्मी। सभी को सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया। 
राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए पंचकूला से रोहतक ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला में हुए हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत। 
पंचकूला में कर्फ्यू लगाया गया। 
डेरा समर्थकों ने अमर उजाला के पत्रकार पर किया हमला। बाइक भी फूंकी। 
पंचकूला में हालात बेकाबू। भीड़ ने पथराव कर पुलिस को पीछे खदेड़ा।
पंचकूला में गंभीर रूप से 3 लोग हुए जख्मी। सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया।
पंचकूला में सैकड़ों गाड़ियों को लगाई गई आग। हंगामें में 3 व्यक्ति जख्मी। 
फाजिल्का स्टेशन पर फिरोजपुर डिपो की बस फूंकी। फिरोजपुर डिवीजन की 124 ट्रेनें कैंसिल।
पंचकूला : हैफेड के बाहर गोलियां चलीं, आंसू गैस के गोले छोड़े
सेक्टर - 4-5 की डिवाइडिंग के पास शुरू हुआ हंगामा।
पंजाब के मलोट रेलवे स्टेशन पर आग लगाई। पत्रकारों को बनाया जा रहा है निशाना।  
पंचकूला सेक्टर-5 में भयंकर लाठीचार्ज की सूचना। पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने वीडियो के जरिए की शांति की अपील। 
पंजाब के बठिंडा, मानसा में कर्फ्यू लगाया गया। 
डेरा मुखी पर फैसला आने के बाद पंचकूला में जमा लोग हिंसक हो गए हैं। उन्होने पुलिस पर हमला कर दिया है।

No comments