Breaking News

कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ 'नानी बाई के मायरा'

ajmer-, rajasthan, ajmer news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, latest news
जोधपुर। चौपासनी रोड स्थित जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर में 8 अगस्त से 11 अगस्त तक नानी बाई का मायरा का आयोजन और 12 अगस्त से 18 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके उपलक्ष में मंगलवार, 8 अगस्त को मंदिर प्रागण में सांई बाबा मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम आयोजक प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि नानी बाई का मायरा मुम्बई से आयी कथा वाचक प्रियाजी द्वारा शुरू किया गया। मुख्य यजमान प्रवीण, कमल, परसराम, सपना एवं रजनी अरोड़ा ने आरती के साथ मायरे की शुरुआत की। यह मायरा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक किया जायेगा मंगलवार को भगवान नरसिंह की कथा का वर्णन किया गया। इसका समापन 11 अगस्त को होगा साथ ही 12 अगस्त से 18 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन कथा वाचक कृष्ण मुरारी जी द्वारा किया जायेगा।

No comments