Breaking News

झूलेलाल के भजनो पर झूमा सिंधी समाज, सांई जगदीशलाल पहुंचे जोधपुर

जोधपुर। सांई परसराम लालवारे झूलेलाल धाम मंदिर अहमदाबाद व गोदरा के गादीश्वर सांई जगदीशलाल भाई ‘‘भाई साहब’’ के सानिध्य में देश के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में चालिहा उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 9 अगस्त को चै.हा.बोर्ड झूलेलाल महल में सांय 7 बजे पूज्य बहराणे साहेब का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक राम तोलानी ने बताया कि सुबह रेल्वे स्टेशन पर बड़ी संख्या मे श्रद्वालुओं ने स्वागत किया शाम को शोभा स्वागत यात्रा निकाली गई जिसमें अनुयायियों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा झूलेलाल महल पहुंच कर संपन्न हुई। यहां पर चेण्टीचण्ड मेले मे सेवाएं देने वाली 21 महिलाओ व 30 सेवादारो को झूलेलाल की मूर्ति भेंट की गई ।

कार्यक्रम में साध्वी नित्यमुक्ता महाराज ने भी भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कैलाश, मुकेश, दीपेश तोलानी, मोहित आसुदानी, पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, चै.हा.बोर्ड पंचायत, महिला मंडल, संत नामदेव ट्रस्ट, झूलेलाल युवा मंडल, सिंधी पंचायत प्रतापनगर, सिंधी हिन्दु पंचायत सुभाष चौक, शक्तिनगर पंचायत, बागर चौक, झूलेलाल मडंली सरदारपुरा, सिंधी सोनी समाज, गुरूसंगत दरबार, सिन्धु सतनगर, त्रिपोलिया मार्केट, मेहता मार्केट आदि के पदाधिकारी मौजूद थे ।

No comments