Breaking News

दिवंगत सांवरलाल जाट को भाजपा मुख्यालय पर दी श्रद्धांजलि, कल सुबह पैतृक गांव में होगी अंत्येष्टि

Jaipur, Ajmer, Rajasthan, Sanwar Lal Jat, BJP, Death of Sanwar lal Jat, Sawar Lal Jat Death, Rajasthan News
जयपुर/अजमेर। राजस्थान से भाजपा सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट का दिल्ली के एम्स में निधन होने के बाद आज शाम को उनकी पार्थिव देह को जयपुर लाया गया, जहां  भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, आयोग व बोर्डों के अध्यक्ष तथा विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि के बाद उनकी देह को मानसरोवर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया।

गुरुवार को सुबह उनकी पार्थिव देह को अजमेर ले जाया जाएगा। इस दौरान मार्ग में महापुरा रोड, बगरू पुलिया, मेहला, दूदू, हरमाड़ा, बांदरसिंदरी, किशनगढ़, यूनिवर्सिटी तिराहा अजमेर, आजाद पार्क अजमेर, शहीद स्मारक, नसीराबाद, बांदनवाड़ा चौराहा, भिनाय में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में­ बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक हुई, जिसमें मंत्रीपरिषद ने सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मंत्री परिषद ने गुरुवार के राजकीय शोक की घोषणा की है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय भी लिया कि राजकीय शोक की अवधि में­ सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहें­गे एवं राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। जाट की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की गुरुवार को उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में की जाएगी।

अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों ने की शोक संवेदना व्यक्त :
जाट के निधन पर अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, भागीरथ चौधरी, सुशील कंवर पलाड़ा, भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, एडीए के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत, अरविंद यादव, उप महापौर संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना सहित जिले के समस्त प्रधान, उप प्रधान, नगर परिषद सभापति व उप सभापति, पार्षदगण, सरपंच, वार्डपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।


No comments